Monday, January 12, 2026

डिजिटल मीडिया पत्रकारों की मांगों को लेकर डीसी से मिला न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल


फरीदाबाद नितिन बंसल संपादक।
फरीदाबाद डिजिटल मीडिया पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल फरीदाबाद के उपायुक्त आयुष सिन्हा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले एवं अन्य सरकारी आयोजनों में डिजिटल मीडिया पत्रकारों के आई-कार्ड न बनाए जाने की समस्या को प्रमुखता से उठाया।
प्रेस क्लब ने डीसी को बताया कि पिछले दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के दौरान बड़ी संख्या में डिजिटल और सोशल मीडिया पत्रकारों के मीडिया आई-कार्ड नहीं बनाए गए, जिसके चलते वे मेले की कवरेज से वंचित रह गए।
प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 31 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को देखते हुए डिजिटल मीडिया पत्रकारों के लिए समय रहते मीडिया आई-कार्ड जारी करने की मांग रखी, ताकि वे मेले की व्यापक एवं निष्पक्ष कवरेज कर सकें।
डीसी आयुष सिन्हा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कुछ मांगों पर सहमति भी जताई। उन्होंने आश्वासन दिया कि डिजिटल मीडिया पत्रकारों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सुखवारिया, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा तथा सदस्य रविंद्र तिवारी, अरविंद बक्शी, शमीम अहमद, मनोज और दीपक, नितिन बंसल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बोले खेल समान अवसर और सामाजिक परिवर्तन का माध्यम!

राष्ट्रीय फुटसल चैम्पियनशिप 2026 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की सहभागिता, समावेशी खेलों को बताया राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार फरीदाबाद नि...

Popular Posts