बल्लभगढ़ नितिन बंसल संपादक। बल्लभगढ़ शहर में राधा अष्टमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राधा अष्टमी को बड़ी धूमधाम से मनाया गया शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था राधे मित्र मंडल के तत्वाधान मे राधा रानी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है
इस बार अगस्त महीने के अंतिम दिन रविवार को राधा रानी का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम से बल्लभगढ के अग्रवाल धर्मशाला में मनाया गया। इस मौके पर बद्रीनाथ धाम से प्रधारे टीवी कलाकार कवित्ता गोदियाल तथा पवन गोदियाल ने भक्तरसक का ऐसा संमा बांधा कि देर रात क भक्त् राधा रानी के जन्मोत्सव की बधाई देते रहे। कार्यक्रम की शुुरुआत दिल्ली की प्रमुख भजन गायाक प्रांजलि मिश्रा ने गणेश बदना के बाद राधा रानी के भजनों के साथ किया। "तेरी प्यारी प्यारी सूरत पर बलिहारी" राधा रानी के सुंदर भजनों से पूरा शमा बांध दिया अंत में भरत मयूर ग्रुप ने ब्रज के लोकगीतों में दी राधा रानी को बधाई ने लोगो को मजबूर कर दिया और वह अपने ही स्थान पर राधा रानाी के प्रेम में थिरकने लगे।
इस बिषय में अधिक जानकारी देते हुए श्री राधे मित्र मंडल के अध्यक्ष मोहित गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में उपस्थित सभी भक्तों के लिए भंडारे के साथ-साथ 56 भोग का प्रसाद भी रखा गया, 56 महिलाएं इस प्रसाद को राधा रानी के भोग के बाद बधाई देते हुए नाचती गाती भक्तों के बीच पहुंची तथा सभी को 56 भोग का प्रसाद वितरित किया। उन्होंने बताया
कि इस आयोजन में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व बल्लभगढ के विधायक मूलचंद शर्मा, पूर्व विधायक व सीपीएस कु. शारदा राठौर, राव रामकुमार, कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, गिरीश भारद्वाज, उमेश गर्ग, कौशल गोयल, पराग शर्मा, प्रियंका अग्रवाल, सुमित गौड, निगम पार्षद महेश गोयल,निगम पार्षद दीपक यादव पवन यादव राम राम कुमार, निर्वाचित पार्षद योगेश शर्मा शहर की प्रमुख हस्तियां इस समारोह में उपस्थिति रही और राधा रानी के सुंदर भजनों का आनंद लिया इनके सहित क्षेत्र के हजारों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कि इस आयोजन में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व बल्लभगढ के विधायक मूलचंद शर्मा, पूर्व विधायक व सीपीएस कु. शारदा राठौर, राव रामकुमार, कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, गिरीश भारद्वाज, उमेश गर्ग, कौशल गोयल, पराग शर्मा, प्रियंका अग्रवाल, सुमित गौड, निगम पार्षद महेश गोयल,निगम पार्षद दीपक यादव पवन यादव राम राम कुमार, निर्वाचित पार्षद योगेश शर्मा शहर की प्रमुख हस्तियां इस समारोह में उपस्थिति रही और राधा रानी के सुंदर भजनों का आनंद लिया इनके सहित क्षेत्र के हजारों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment