Wednesday, May 14, 2025

व्यापारियों ने निगम कमिश्रर से की मुलाकात, दुकानों को फ्री होल्ड करने की रखी मांग

बल्लभगढ़ शहर के साथ-साथ के फ़रीदाबाद व्यापारियों ने निगम कमिश्नर से की मुलाकात, दुकानों को फ्री होल्ड करने और मूलभूत सुविधाओं की मांग उठाई इस दौरान बल्लभगढ़ व्यापारी प्रधान प्रेम खट्टर और फरीदाबाद के प्रधान राम जुनेजा मुख्य रूप से मौजूद थे
हरियाणा व्यापार मंडल फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा के नेतृत्व में फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा से मिला। इस मुलाकात में व्यापारियों ने वर्ष 1968 में सरकार द्वारा लीज़ पर दी गई दुकानों को फ्री होल्ड करने की मांग प्रमुखता से उठाई। इसके साथ ही उन्होंने बाजारों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर भी अपनी चिंताएं साझा कीं।
बैठक के दौरान व्यापारियों ने बताया कि कई दशकों से वे लीज़ पर दी गई दुकानों में व्यापार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें पूर्ण स्वामित्व नहीं मिल पाया है। इससे व्यापारियों को कानूनी और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने मांग की कि इन दुकानों को जल्द से जल्द फ्री होल्ड किया जाए, जिससे वे निश्चिंत होकर अपने व्यापार का विस्तार कर सकें।निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस विषय पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी ली जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद और बल्लभगढ़ की बाजारों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है, जिसमें व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। कमिश्नर खड़गटा ने बताया कि मार्केट क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा जल्द ही कचरा संग्रहण गाड़ी शुरू की जाएगी। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखें और कचरा इधर-उधर न फेंकें। साथ ही, उन्होंने यह भी घोषणा की कि व्यापार मंडल के सहयोग से विभिन्न बाजारों में समाधान शिविर लगाए जाएंगे, ताकि व्यापारियों की छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके। बैठक में बल्लभगढ़ व्यापार मंडल के प्रेम खट्टर, दिनेश बंसल सहित अनेक प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने निगम कमिश्नर के सकारात्मक रुख की सराहना की और आशा व्यक्त की कि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई होगी।

मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों से मिट्टी डलवाई, होगी जांच

फोटो 14बंसल-1
कैप्शन : गांव छांयसा स्थित मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में गड्ढों में मिट्टी डालते हुए बच्चे। छाया : नितिन बंसल


बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। जिले के मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल के अंदर पढ़ाई करने के लिए आने वाले बच्चों से बाल मजदूरी कराने का वीडियो सामने आया है। बच्चों से मिट्टी को भरवाकर स्कूल के गड्ढों में डलवाया जा रहा है। वीडियो में बच्चे सिर पर तसले में मिट्टी भरकर लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। मामला जिले के गांव छांयसा का है। यह वीडियो छह मई का है, जो अभी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है स्कूल में मिट्टी का ढेर पड़ा हुआ है। स्कूल में कई जगह गड्ढे हैं। जिनमें पानी भर जाता था। इन्ही गड्ढों को भरने के लिए इस मिट्टी को स्कूल प्रबंधन ने मंगवाया था। लेकिन स्कूल में पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चों से ही मिट्टी को भरवाकर गड्ढों में डलवाने का काम करवाया गया। किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब इस वीडियो के बारे में शिक्षा विभाग से जानकारी हासिल की गई तो पता चला मिट्टी को स्कूल में डालने के लिए मजदूर मंगाए गए थे। लेकिन मजदूर बिना मिट्टी डाले वापस चले गए। जिसके बाद स्कूली बच्चों से मिट्टी को गड्ढों में भरवाने का काम शुरू कर दिया गया। बच्चों ने खुद ही फावड़े से मिट्टी भरी और तसले में भरकर मिट्टी को डाला। छांयसा गांव के रहने वाले कल्याण सिहं ने इसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद स्कूल के कमरे से एक टीचर ने निकलकर बच्चों को मिट्टी ढोने से मना किया। कल्याण सिहं ने बताया कि इस स्कूल में बच्चों से पहले भी झाडू लगवाई गई थी। स्कूल को मरम्मत के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा हर साल ग्रांट दिया जाता है। इस तरह के काम कराने के लिए बाहर से मजदूर बुलाए जाते हैं। लेकिन जिस समय बच्चों से मिट्टी डलवाने का काम कराया जा रहा था। उस समय स्कूल का कोई भी टीचर साथ में मौजूद नहीं था। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी उनको मिली है। स्कूल प्रिसिंपल सहित स्टाफ को जांच के लिए बुलाया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बच्चों से इस तरह से काम कराना पूरी तरह से गलत है।

Friday, May 9, 2025

10 तारीख को होगा विशाल श्याम संकीर्तन महोत्सव

Suresh Nitin Bansal: बल्लभगढ़ शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्था श्री श्याम बाबा सेवा परिवार ट्रस्ट द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव आगामी 10 मई को किया जा रहा है यह आयोजन बल्लभगढ़ के सिंही गेट रोड स्थित सिंगला धर्मशाला के सामने मैदान में विशाल रूप से किया जा रहा है साथ ही सभी श्याम भक्त जनों के लिए श्याम रसोई का आयोजन सिंगला धर्मशाला के प्रांगण में हो रहा है संस्था के प्रधान धर्मेंद्र यादव ने बताया कि संकीर्तन में श्याम प्रभु का भव्य दरबार लगाया जाएगा साथ ही प्रमोद कुमार के पावन सानिध्य में अखंड ज्योत जलाई जाएगी साथ ही श्याम प्रभु का अलौकिक सिंगर श्रृंगार किया जाएगा साथ ही समारोह स्थल पर सुंदर इत्र वर्ष भी की जाएगी उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि फरीदाबाद के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्य मंत्री राजेश नगर उनके साथ में फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे साथ ही वैश्य अग्रवाल समाज के समाजसेवी मनोज अग्रवाल भी समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में होंगे बल्लमगढ़ शहर की जान समाजसेवी रावराम कुमार और तीनों वार्डो के  नवनियुक्त पार्षद दीपक यादव, रश्मि यादव ,पवन यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह स्थल पर मौजूद रहेंगे और शाम प्रभु के सुंदर भजनों का आनंद लेंगे संस्था द्वारा श्याम संकीर्तन का यह आयोजन उनका चौथा बड़ा आयोजन है के दौरान तिगांव क्षेत्र के पंडित अमित शर्मा द्वारा अपनी ज्योति सेवा दी जाएगी साथ ही
[06/05, 3:13 pm] Suresh Nitin Bansal: श्याम प्रभु के सुंदर भजनों का गुणगान फरीदाबाद के प्रसिद्ध भजन गायक मनीष श्याम लाडला नितिन श्याम दीवाना और वृंदावन धाम के कुमुद कृष्ण शास्त्री द्वारा श्याम प्रभु का गुणगान किया जाएगा साथ ही प्रयागराज से ए भजन गायिका बुलबुल अग्रवाल द्वारा भी श्याम प्रभु के सुंदर भजनों का गुणगान अपनी अद्भुत वाणी से किया जाएगा जयपुर के अभिषेक नमाजी भी उनके साथ देंगे साथ ही श्री श्याम कथा का विमोचन पंडित राहुल गुप्ता और श्याम प्रभु के सुंदर मंच का संचालन पंडित वेद वशिष्ठ द्वारा किया जाएगा साथ ही सभी गायको को म्यूजिक में सहयोग देने के लिए सांवरिया म्यूजिक ग्रुप द्वारा सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी
Suresh Nitin Bansal: इस दौरान श्याम प्रभु का सुंदर सिंगार और छप्पन भोग भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहेगा

Wednesday, May 7, 2025

पहलगांव आतंकी हमले का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब


बस अड्डा दुकानदार एसोसिएशन बल्लभगढ़ ने भारत के द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों अड्डों को धवस्त करने की ख़ुशी का इजहार भारत माता के जयकारे लगाते हुए किया और लडडू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया l
इस मौक़े पर हरियाणा व्यपार मण्डल बल्लभगढ़ के अध्यक्ष प्रेम खटटर ने बताया की आतंकियों को करारा जवाब का बेसब्री से इंतज़ार था जो कल भारत की सेना ने आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूत करके दिया, उन्होंने बताया की 22 अप्रैल को पहलगांव में पाकिस्तानी आकाओं के आतंकवादियों ने भारतीय निहथे पर्यटको को मारा और भारत की आत्मा को ठेस पहुंचाई थी l सारा देश में गुस्से में था, उसका सेना द्वारा करारा जवाब देने पर हम बहुत खुश हैं l
पंजाबी सेवा समिति के उप-प्रधान वीरेंदर मनचंदा ने बताया की इसके विरोध में हमने एक शान्ति कंडेल यात्रा भी बाजार में निकाली थी और शहीदों के प्रति मौन रखके श्रद्धांजलि दी थी और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे l
व्यपारी विजय आर्य ने बताया की हमारे देश की कमान प्रधानमंत्री मोदी जी के सुरक्षित हाथों में है l
आज सभी देशवासी भारत की इस कार्यवाही से बेहद खुश हैं l
इस मौक़े पर निर्मल गुप्ता, बंसी मेहता, सचिन, राम आर्य, राजन छाबड़ा, गगन, संजीव, करण खटटर, हरीश धवन और निखिल खटटर उपस्थित थे l

Popular Posts