बल्लभगढ़ शहर के साथ-साथ के फ़रीदाबाद व्यापारियों ने निगम कमिश्नर से की मुलाकात, दुकानों को फ्री होल्ड करने और मूलभूत सुविधाओं की मांग उठाई इस दौरान बल्लभगढ़ व्यापारी प्रधान प्रेम खट्टर और फरीदाबाद के प्रधान राम जुनेजा मुख्य रूप से मौजूद थे
हरियाणा व्यापार मंडल फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा के नेतृत्व में फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा से मिला। इस मुलाकात में व्यापारियों ने वर्ष 1968 में सरकार द्वारा लीज़ पर दी गई दुकानों को फ्री होल्ड करने की मांग प्रमुखता से उठाई। इसके साथ ही उन्होंने बाजारों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर भी अपनी चिंताएं साझा कीं।
बैठक के दौरान व्यापारियों ने बताया कि कई दशकों से वे लीज़ पर दी गई दुकानों में व्यापार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें पूर्ण स्वामित्व नहीं मिल पाया है। इससे व्यापारियों को कानूनी और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने मांग की कि इन दुकानों को जल्द से जल्द फ्री होल्ड किया जाए, जिससे वे निश्चिंत होकर अपने व्यापार का विस्तार कर सकें।निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस विषय पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी ली जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद और बल्लभगढ़ की बाजारों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है, जिसमें व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। कमिश्नर खड़गटा ने बताया कि मार्केट क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा जल्द ही कचरा संग्रहण गाड़ी शुरू की जाएगी। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखें और कचरा इधर-उधर न फेंकें। साथ ही, उन्होंने यह भी घोषणा की कि व्यापार मंडल के सहयोग से विभिन्न बाजारों में समाधान शिविर लगाए जाएंगे, ताकि व्यापारियों की छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके। बैठक में बल्लभगढ़ व्यापार मंडल के प्रेम खट्टर, दिनेश बंसल सहित अनेक प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने निगम कमिश्नर के सकारात्मक रुख की सराहना की और आशा व्यक्त की कि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई होगी।