बस अड्डा दुकानदार एसोसिएशन बल्लभगढ़ ने भारत के द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों अड्डों को धवस्त करने की ख़ुशी का इजहार भारत माता के जयकारे लगाते हुए किया और लडडू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया l
इस मौक़े पर हरियाणा व्यपार मण्डल बल्लभगढ़ के अध्यक्ष प्रेम खटटर ने बताया की आतंकियों को करारा जवाब का बेसब्री से इंतज़ार था जो कल भारत की सेना ने आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूत करके दिया, उन्होंने बताया की 22 अप्रैल को पहलगांव में पाकिस्तानी आकाओं के आतंकवादियों ने भारतीय निहथे पर्यटको को मारा और भारत की आत्मा को ठेस पहुंचाई थी l सारा देश में गुस्से में था, उसका सेना द्वारा करारा जवाब देने पर हम बहुत खुश हैं l
पंजाबी सेवा समिति के उप-प्रधान वीरेंदर मनचंदा ने बताया की इसके विरोध में हमने एक शान्ति कंडेल यात्रा भी बाजार में निकाली थी और शहीदों के प्रति मौन रखके श्रद्धांजलि दी थी और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे l
व्यपारी विजय आर्य ने बताया की हमारे देश की कमान प्रधानमंत्री मोदी जी के सुरक्षित हाथों में है l
आज सभी देशवासी भारत की इस कार्यवाही से बेहद खुश हैं l
इस मौक़े पर निर्मल गुप्ता, बंसी मेहता, सचिन, राम आर्य, राजन छाबड़ा, गगन, संजीव, करण खटटर, हरीश धवन और निखिल खटटर उपस्थित थे l
No comments:
Post a Comment