Wednesday, May 14, 2025

मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों से मिट्टी डलवाई, होगी जांच

फोटो 14बंसल-1
कैप्शन : गांव छांयसा स्थित मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में गड्ढों में मिट्टी डालते हुए बच्चे। छाया : नितिन बंसल


बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। जिले के मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल के अंदर पढ़ाई करने के लिए आने वाले बच्चों से बाल मजदूरी कराने का वीडियो सामने आया है। बच्चों से मिट्टी को भरवाकर स्कूल के गड्ढों में डलवाया जा रहा है। वीडियो में बच्चे सिर पर तसले में मिट्टी भरकर लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। मामला जिले के गांव छांयसा का है। यह वीडियो छह मई का है, जो अभी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है स्कूल में मिट्टी का ढेर पड़ा हुआ है। स्कूल में कई जगह गड्ढे हैं। जिनमें पानी भर जाता था। इन्ही गड्ढों को भरने के लिए इस मिट्टी को स्कूल प्रबंधन ने मंगवाया था। लेकिन स्कूल में पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चों से ही मिट्टी को भरवाकर गड्ढों में डलवाने का काम करवाया गया। किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब इस वीडियो के बारे में शिक्षा विभाग से जानकारी हासिल की गई तो पता चला मिट्टी को स्कूल में डालने के लिए मजदूर मंगाए गए थे। लेकिन मजदूर बिना मिट्टी डाले वापस चले गए। जिसके बाद स्कूली बच्चों से मिट्टी को गड्ढों में भरवाने का काम शुरू कर दिया गया। बच्चों ने खुद ही फावड़े से मिट्टी भरी और तसले में भरकर मिट्टी को डाला। छांयसा गांव के रहने वाले कल्याण सिहं ने इसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद स्कूल के कमरे से एक टीचर ने निकलकर बच्चों को मिट्टी ढोने से मना किया। कल्याण सिहं ने बताया कि इस स्कूल में बच्चों से पहले भी झाडू लगवाई गई थी। स्कूल को मरम्मत के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा हर साल ग्रांट दिया जाता है। इस तरह के काम कराने के लिए बाहर से मजदूर बुलाए जाते हैं। लेकिन जिस समय बच्चों से मिट्टी डलवाने का काम कराया जा रहा था। उस समय स्कूल का कोई भी टीचर साथ में मौजूद नहीं था। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी उनको मिली है। स्कूल प्रिसिंपल सहित स्टाफ को जांच के लिए बुलाया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बच्चों से इस तरह से काम कराना पूरी तरह से गलत है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts