Friday, May 9, 2025

10 तारीख को होगा विशाल श्याम संकीर्तन महोत्सव

Suresh Nitin Bansal: बल्लभगढ़ शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्था श्री श्याम बाबा सेवा परिवार ट्रस्ट द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव आगामी 10 मई को किया जा रहा है यह आयोजन बल्लभगढ़ के सिंही गेट रोड स्थित सिंगला धर्मशाला के सामने मैदान में विशाल रूप से किया जा रहा है साथ ही सभी श्याम भक्त जनों के लिए श्याम रसोई का आयोजन सिंगला धर्मशाला के प्रांगण में हो रहा है संस्था के प्रधान धर्मेंद्र यादव ने बताया कि संकीर्तन में श्याम प्रभु का भव्य दरबार लगाया जाएगा साथ ही प्रमोद कुमार के पावन सानिध्य में अखंड ज्योत जलाई जाएगी साथ ही श्याम प्रभु का अलौकिक सिंगर श्रृंगार किया जाएगा साथ ही समारोह स्थल पर सुंदर इत्र वर्ष भी की जाएगी उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि फरीदाबाद के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्य मंत्री राजेश नगर उनके साथ में फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे साथ ही वैश्य अग्रवाल समाज के समाजसेवी मनोज अग्रवाल भी समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में होंगे बल्लमगढ़ शहर की जान समाजसेवी रावराम कुमार और तीनों वार्डो के  नवनियुक्त पार्षद दीपक यादव, रश्मि यादव ,पवन यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह स्थल पर मौजूद रहेंगे और शाम प्रभु के सुंदर भजनों का आनंद लेंगे संस्था द्वारा श्याम संकीर्तन का यह आयोजन उनका चौथा बड़ा आयोजन है के दौरान तिगांव क्षेत्र के पंडित अमित शर्मा द्वारा अपनी ज्योति सेवा दी जाएगी साथ ही
[06/05, 3:13 pm] Suresh Nitin Bansal: श्याम प्रभु के सुंदर भजनों का गुणगान फरीदाबाद के प्रसिद्ध भजन गायक मनीष श्याम लाडला नितिन श्याम दीवाना और वृंदावन धाम के कुमुद कृष्ण शास्त्री द्वारा श्याम प्रभु का गुणगान किया जाएगा साथ ही प्रयागराज से ए भजन गायिका बुलबुल अग्रवाल द्वारा भी श्याम प्रभु के सुंदर भजनों का गुणगान अपनी अद्भुत वाणी से किया जाएगा जयपुर के अभिषेक नमाजी भी उनके साथ देंगे साथ ही श्री श्याम कथा का विमोचन पंडित राहुल गुप्ता और श्याम प्रभु के सुंदर मंच का संचालन पंडित वेद वशिष्ठ द्वारा किया जाएगा साथ ही सभी गायको को म्यूजिक में सहयोग देने के लिए सांवरिया म्यूजिक ग्रुप द्वारा सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी
Suresh Nitin Bansal: इस दौरान श्याम प्रभु का सुंदर सिंगार और छप्पन भोग भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहेगा

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts