Tuesday, December 31, 2024

सुनीता दीपक यादव लोगों की मदद कर,कर रहे हैं नेक कार्य : टिपरचंद शर्मा

सामर्थनानुसार लोगों की मदद के लिए आएं आगे : सुनीता दीपक यादव
बल्लभगढ़। नितिन बंसल संपादक।
सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और कपकपाती ठंड में अब आमजन की भलाई और मदद करने वाले लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि समय रहते जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके। उक्त बातें रविवार को बल्लभगढ़ के वार्ड नंबर-43​ ​​​​​​​​​स्थित तिरखा कॉलोनी से सभांवित प्रत्याशी सुनीता दीपक यादव द्वारा तीसरा कंबल वितरण आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहीं। इस कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिथियों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में लगभग 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस से पूर्व भी दो बार जरूरमंदो की मदद कर चुके है। वहीं हजार से अ​​धिक लोगों को निशुल्क खाटू श्याम यात्रा भी करा चुके है। जो बेहतर आन्नदमय रहीं। 
अपनी बात को जारी रखते हुए भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि सुनीता दीपक यादव लोगों की मदद कर एक नेक कार्य कर रहे है जो लोगों के लिए उम्मीद की किरण हैं। उनके इस कार्य को देखते हुए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए,क्योंकि किसी के भी द्वारा एक छोटी सी मदद जरूरतमंद को लाभ देने वाली साबित होगी।
इस क्रम में सुनिता दीपक यादव ने आएं हुए अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए यह श्रेय उनके ससुर एवं विद्यासागर इंटनरनेशन स्कल के चैयरमैन धर्मपाल यादव को जाता है क्योंकि वे कभी भी किसी मदद के लिए पीछे नहीं रहते और मदद के संस्कार भी उनसे ही मिले हैं। इस मौके पर गणमान्य लोगों में सत्यदेव शर्मा, रामदास जी,अनिता वर्मा, पुष्पेंद्र त्यागी, सतवीर यादव,राम भारद्वाज, बिल्लू यादव, बंटी तिवाड़ी , दिनेश शर्मा के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहें।

Monday, December 23, 2024

हरियाणा सरकार अब सभी 24 फसलों पर MSP की गारंटी देने का निर्णय


कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किसान दिवस कार्यक्रम में की शिरकत


फरीदाबाद, नितिन बंसल।: सोमवार को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किसान दिवस के मौके पर धानुका एग्रीटेक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, पलवल द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं दीं और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा किसानों के मसीहा, चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

किसानों के लिए ऐतिहासिक घोषणा

कार्यक्रम में विपुल गोयल ने हरियाणा सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का उल्लेख करते हुए कहा,
"मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में हरियाणा एक ऐसा राज्य बन चुका है, जो अब सभी 24 फसलों पर MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देता है। यह कदम न केवल किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि उनके भविष्य को सुरक्षित करने का भी एक ऐतिहासिक प्रयास है।"
चौधरी चरण सिंह जी को दी श्रद्धांजलि

विपुल गोयल ने चौधरी चरण सिंह जी के योगदान को याद करते हुए कहा,
"चौधरी चरण सिंह जी का जीवन किसानों की सेवा और उनकी स्थिति सुधारने के लिए समर्पित था। उनकी जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।"

कृषि में आधुनिकता और ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता

विपुल गोयल ने केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा,
"आज किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता भी बन रहे हैं। गन्ने, मक्के, चावल और अन्य फसलों से इथेनॉल बनाकर किसानों ने ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी मिट्टी की खासियत है कि इतनी बड़ी जनसंख्या वाला देश आज दक्षिण एशिया में सबसे मजबूत देश के रूप में उभर रहा है। इसमें हमारे कृषि क्षेत्र का अतुलनीय योगदान है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान

विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र के सुधारों को भी सराहा। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक नई सोच के साथ किसानों को सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता भी बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। गन्ने के जूस, मक्के और चावल से इथेनॉल तैयार हो रहा है, और पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने की शुरुआत हो चुकी है। इससे भारत के किसान ऊर्जा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं।"

विपुल गोयल ने यह भी कहा कि
"पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने साल 2001 में चौधरी चरण सिंह जी की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। इस कदम के साथ उन्होंने किसानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।"

साथ ही उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की अनुशंसा करके उन्हें सर्वोत्तम श्रद्धांजलि दी और पूरे देश का दिल जीता।"


कार्यक्रम के समापन पर विपुल गोयल ने "जय किसान, जय भारत" का नारा लगाते हुए किसानों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

Friday, December 20, 2024

वार्डाे की सभी समस्याओं का जल्द होगा समाधान : मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ के विधायक संग शिक्षाविद दीपक यादव ने की समीक्षा बैठक

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। बल्लभगढ़ शहर के वार्डों की समस्या जो वर्षों से पार्षदों के न होने की वजह से  जनता खासा परेशान थी उन समस्याओं को लेकर शहर के समाज से भी और शिक्षाविद दीपक यादव द्वारा बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा  के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि वार्डो की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। बल्लभगढ़ सेक्टर 2 निवासी शिक्षाविद दीपक यादव ने आज त्रिखा कालोनी,रघुवीर कालोनी,भाटिया कालोनी और सेक्टर 2 की समस्याओ को देखते हुए बल्लभगढ़ के विकास पुरुष विधायक पं. मूलचंद शर्मा से सेक्टर दो कार्यालय पर मुलाकात की । शिक्षाविद दीपक यादव ने बताया की विधायक मूलचंद शर्मा के अथक प्रयासों से उपरोक्त कालोनियों को सरकार से पास कराने पर पहले उनका धन्यवाद  किया और कालोनियों में आ रही समस्याओ को दूर करने का लिए चर्चा की।शिक्षाविद दीपक यादव ने बताया कि पहले इन कॉलोनियों में छोटी सीवर लाइन डाली हुई हैं और टाइल्स की पुरानी सडक़े हैं जिनकी खस्ता हालत है। उन्होंने विधायक को अवगत कराया की मीठे पानी की भी समस्या आ रही है। उन्होंने विधायक  मूलचंद शर्मा से मांग की हैं की रघवीर,भाटिया और त्रिखा कालोनी में भी सिमेंट्ड सडक़े और गलिया बनवाई जाये जैसे की विधानसभा की अन्य कालोनीनियो में बनी हुई हैं । समस्याओ को सुनने के बाद  विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही रघुवीर कालोनी,भाटिया कालोनी,त्रिखा कालोनी और कुछ पार्ट सेक्टर 2 का कुछ हिस्सा हे जिसमे बड़ी सीवर लाइन और सीमेंटेड सडक़े बनवाई जाएगी।  विधायक  मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जल्द ही प्रदेश के  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धन्यवाद रेली बल्लभगढ़ में की जाएगी जिसमे बल्लभगढ़ के आडोटोरियम का भी लोकार्पण करवाया जाएगा । इसी धन्यवाद रेली के माध्यम से उपरोक्त समस्याओ को दूर करणे के लिए घोषणाए करायी जाएगी और इस इलाके में ये सभी कार्य पूरे कराए जाएँगे। साथ में तेजपाल मास्टर,जगदीश मास्टर,पुष्पेंद्र त्यागी,मनोज यादव ,राजेंद्र शर्मा और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

फोटो
कैप्शन: शिक्षाविद दीपक यादव बल्लभगढ़ के विधायक संग वार्डाे के विकास को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए। छाया : नितिन बंसल

Thursday, December 19, 2024

फोटो कैप्शन : बल्लभगढ़ में राशन डिपो की दुकान पर लगी लम्बी कतारें। छाया : नितिन बंसल

फोटो 
कैप्शन : बल्लभगढ़ में राशन डिपो की दुकान पर लगी लम्बी कतारें। छाया : नितिन बंसल

राशन डिपोधारकों की मनमानी से लोगों को नहीं मिल रहा समय पर राशन
बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। राशन डिपो संचालकों की लापरवाही के चलते बल्लभगढ़ में कार्डधारकों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनमें रोष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि शहर के गरीब परिवार के लोग जिनको सरकार ने पीला कार्ड सफेद कार्ड बनाया हुआ है जिससे वह सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन पर निर्भर रहते हैं और उसी से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन राशन डिपो धारको द्वारा राशन वितरण कार्य में काफी समय से गड़बड़ी देखने को मिल रही है। डिपो धारको द्वारा गरीबों को कई बार राशन कम दिया जाता है और कई बार तो राशन के सामान में ही मिलावट की जाती है। बल्लभगढ़ क्षेत्र और फरीदाबाद के आसपास क्षेत्र को मिलाकर एक साल में 25 फ़ीसदी शिकायतें आ चुकी है लेकिन उन शिकायतों का समाधान नहीं हुआ है और ना ही कार्रवाई की गई केवल औपचारिकता ही की गई है। साल 2023 में जहां करीब 300 शिकायत अधिकारियों के पास पहुंची थी वहीं वर्ष 2024 में यह शिकायतें बढक़र 365 पहुंच गई है। सबसे अधिक शिकायत समय पर राशन नहीं मिलने की दर्ज की गई है और साथ ही उपभोक्ताओं को राशन पूरा नाम मिलने की भी शिकायत है मिले हैं वहीं कुछ स्थानों पर डिपोधारको द्वारा राशन नहीं देने की शिकायत सामने आई है जिन पर कार्रवाई भी हुई है। बुधवार को सरकार ने पलवल बडौली में राशन में रेट मिलने के मामले में सहायक खाद आपूर्ति अधिकारी चांद सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया। इसके बावजूद भी डिपोधारकों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है जिससे लोग भेद परेशान है। जिले में डिपो धारकों द्वारा राशन वितरण के दौरान कई बार लापरवाही सामने आई है कहीं लोगों को समय पर राशन नहीं बांटा जाता तो कहीं पूरा राशन नहीं दिया जाता। कई राशन डिपो पर सरकार राशन डिपो के बोर्ड भी नहीं लगे हैं। इसका खुलासा पिछले दो वर्षों में खाद्य आपूर्ति विभाग के पास पहुंची दर्जन ऑनलाइन शिकायतों में हुआ है। इस प्रकार की शिकायतों में लगाम लगने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर द्वारा नियमित रूप से दीपों पर छापेमारी भी की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। पिछले दिनों की बात राजीव कॉलोनी में एक डिपो पर गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार बल्लमगढ़ क्षेत्र में भी कई डिपो होल्डरों पर भी कार्रवाई की गई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश भारद्वाज का कहना है कि डिपो धारक सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से मिली भगत के चलते गरीबों के राशन पर गड़बड़ी करते हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री द्वारा भी केवल औपचारिकता के लिए ही कार्रवाई की जाती है इन पर लगाम लगाने में खाद्य मंत्री की कार्रवाई फैल साबित हो रही है। बल्लभगढ़ शहर के रहने वाले कई कार्ड धारकों से बात की तो भाटिया कॉलोनी में रहने वाले दिनेश चौहान, फूल सिंह चौहान, रघुवीर सिंह सोलंकी, मनोज प्रजापति, दिनेश कुमार ने बताया कि वह कई बार डिपो पर अपना राशन लेने जाते हैं तो हमेशा उन्हें काम ही राशन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत एसडीम ऑफिस के ऊपर स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की है लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ।  खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद जिले में 4 लाख राशन कार्ड धारक है जिले में 3 लाख 67 हजार बी पी एल और 6252 एएआई कार्ड धारक है इन्हें 650 राशन डिपो के माध्यम से राशन वितरण किया जाता है बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दिया जाता है जबकि एएवाई कार्ड धारकों को प्रति परिवार 35 किलो राशन बांटा जाता है। लगभग 2 वर्षों में 25 डिपो पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें बंद करवाया गया है जिनकी शिकायत खाद एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली थी वर्ष 2023 में 12 और 2024 में 13 डिपो के लाइसेंस रद्द किए गए हैं वहीं 24 डिपो की 20-20 हजार रुपए की सुरक्षा राशि को जब्त कर लिया गया पिछले दिनों भी कई डिपो के लाइसेंस रद्द किए गए इसके बावजूद भी बल्लभगढ़ शहर में डिपो धारकों द्वारा राशन कार्ड आधार कार्ड को पूरा राशन नहीं दिया जा रहा बल्लमगढ़ में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी  शिकायत मिलने के बावजूद भी ऐसे डिपो धारकों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यू तो जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी सीमा शर्मा का कहना है कि लोगों की शिकायत पर गंभीरता से काम करते हुए हम ठीक उतार को द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी मिलने पर सख्त कर की जारी है और साथ ही उनके लाइसेंस भी रद्द किए जा रहे हैं अगर इसके बावजूद भी डिपो धारक बाज नहीं आते तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बल्लभगढ़ में मौजूद डिपो धारकों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनको पीछे सप्लाई में ही 100 किलो के कट्टे में 95 किलो गेहूं मिलता है जिसके चलते वह आगे भी राशन काम देने पर मजबूर होते हैं। राशन कार्ड धारकों ऑन में से एक उपभोक्ता ने बताया कि राशन डिपो होल्डर उन्हें तेल नहीं देते हैं। डिपो होल्डर के पास तेल होते हुए भी वह उपभोक्ताओं को तेल देने से मना करते हैं। उपभोक्ताओं ने पंजाब केसरी संवाददाता से बात करते हुए कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार बल्लभगढ़ में मौजूद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अधिकारी को की है लेकिन डिपो धारकों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। 

बल्लभगढ़ प्रदूषण के मामले में बना स्मार्ट सिटी का हॉट स्पॉट

फोटो कैप्शन : बल्लभगढ़ प्रदूषण व कोहरे का दृश्य। छाया : नितिन बंसल


बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाला बल्लभगढ़ इन दिनों प्रदूषण का हॉट स्पॉट बन चुका है। यहां आईएमटी और सेक्टर-58 में लगी औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले प्रदूषण के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। वीरवार को बल्लभगढ़ का एक्यूआई 353 दर्ज किया गया जबकि फरीदाबाद का ओवरऑल 263 दर्ज किया गया है। सेक्टर-62 का प्रदूषण स्तर मध्यम श्रेणी में रहा यहां का एक्यूआई 113 दर्ज किया गया। बल्लभगढ़ और स्मार्ट सिटी में कोहरे के दस्तक देने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी खराब स्थिति में पहुंच गया है। कोहरे की वजह से सुबह के समय विजिबिल्टी आधा किलोमीटर से भी कम रहती है। इसके अलावा हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार और वीरवार को हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटा रही, इससे प्रदूषण अधिक समय तक वातावरण में रहने का अवसर मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले शुक्रवार से घने कोहरे की आशंका जताई जा रही है। कोहरे का प्रभाव दिसंबर और जनवरी में दिखाई देगा, जबकि तापमान में पांच डिग्री से भी काम हो सकता है। बुधवार को और वीरवार को अधिकतम तापमान में 23 और न्यूनतम में 6 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर तक सबसे अधिक ठंड दिन होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आने वाले दिनों में भयंकर कोहरा और ठंड पडऩे की संभावना है जिसकी वजह से प्रदूषण भी काफी अधिक बढ़ सकता है। बढ़ती ठंड से बचने के लिए वरिष्ठ डॉक्टर विजेंद्र पाल सिंगला ने कहा कि बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचा के रखें। गर्म पानी का सेवन करें और गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकले साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारों ने कहा है कि बढ़ते प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें ताकि प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य पर असर ना डाल सके।


फोटो 19बंसल-2
कैप्शन : बल्लभगढ़ में राशन डिपो की दुकान पर लगी लम्बी कतारें। छाया : नितिन बंसल

राशन डिपोधारकों की मनमानी से लोगों को नहीं मिल रहा समय पर राशन
बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। राशन डिपो संचालकों की लापरवाही के चलते बल्लभगढ़ में कार्डधारकों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनमें रोष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि शहर के गरीब परिवार के लोग जिनको सरकार ने पीला कार्ड सफेद कार्ड बनाया हुआ है जिससे वह सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन पर निर्भर रहते हैं और उसी से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन राशन डिपो धारको द्वारा राशन वितरण कार्य में काफी समय से गड़बड़ी देखने को मिल रही है। डिपो धारको द्वारा गरीबों को कई बार राशन कम दिया जाता है और कई बार तो राशन के सामान में ही मिलावट की जाती है। बल्लभगढ़ क्षेत्र और फरीदाबाद के आसपास क्षेत्र को मिलाकर एक साल में 25 फ़ीसदी शिकायतें आ चुकी है लेकिन उन शिकायतों का समाधान नहीं हुआ है और ना ही कार्रवाई की गई केवल औपचारिकता ही की गई है। साल 2023 में जहां करीब 300 शिकायत अधिकारियों के पास पहुंची थी वहीं वर्ष 2024 में यह शिकायतें बढक़र 365 पहुंच गई है। सबसे अधिक शिकायत समय पर राशन नहीं मिलने की दर्ज की गई है और साथ ही उपभोक्ताओं को राशन पूरा नाम मिलने की भी शिकायत है मिले हैं वहीं कुछ स्थानों पर डिपोधारको द्वारा राशन नहीं देने की शिकायत सामने आई है जिन पर कार्रवाई भी हुई है। बुधवार को सरकार ने पलवल बडौली में राशन में रेट मिलने के मामले में सहायक खाद आपूर्ति अधिकारी चांद सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया। इसके बावजूद भी डिपोधारकों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है जिससे लोग भेद परेशान है। जिले में डिपो धारकों द्वारा राशन वितरण के दौरान कई बार लापरवाही सामने आई है कहीं लोगों को समय पर राशन नहीं बांटा जाता तो कहीं पूरा राशन नहीं दिया जाता। कई राशन डिपो पर सरकार राशन डिपो के बोर्ड भी नहीं लगे हैं। इसका खुलासा पिछले दो वर्षों में खाद्य आपूर्ति विभाग के पास पहुंची दर्जन ऑनलाइन शिकायतों में हुआ है। इस प्रकार की शिकायतों में लगाम लगने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर द्वारा नियमित रूप से दीपों पर छापेमारी भी की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। पिछले दिनों की बात राजीव कॉलोनी में एक डिपो पर गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार बल्लमगढ़ क्षेत्र में भी कई डिपो होल्डरों पर भी कार्रवाई की गई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश भारद्वाज का कहना है कि डिपो धारक सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से मिली भगत के चलते गरीबों के राशन पर गड़बड़ी करते हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री द्वारा भी केवल औपचारिकता के लिए ही कार्रवाई की जाती है इन पर लगाम लगाने में खाद्य मंत्री की कार्रवाई फैल साबित हो रही है। बल्लभगढ़ शहर के रहने वाले कई कार्ड धारकों से बात की तो भाटिया कॉलोनी में रहने वाले दिनेश चौहान, फूल सिंह चौहान, रघुवीर सिंह सोलंकी, मनोज प्रजापति, दिनेश कुमार ने बताया कि वह कई बार डिपो पर अपना राशन लेने जाते हैं तो हमेशा उन्हें काम ही राशन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत एसडीम ऑफिस के ऊपर स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की है लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ।  खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद जिले में 4 लाख राशन कार्ड धारक है जिले में 3 लाख 67 हजार बी पी एल और 6252 एएआई कार्ड धारक है इन्हें 650 राशन डिपो के माध्यम से राशन वितरण किया जाता है बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दिया जाता है जबकि एएवाई कार्ड धारकों को प्रति परिवार 35 किलो राशन बांटा जाता है। लगभग 2 वर्षों में 25 डिपो पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें बंद करवाया गया है जिनकी शिकायत खाद एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली थी वर्ष 2023 में 12 और 2024 में 13 डिपो के लाइसेंस रद्द किए गए हैं वहीं 24 डिपो की 20-20 हजार रुपए की सुरक्षा राशि को जब्त कर लिया गया पिछले दिनों भी कई डिपो के लाइसेंस रद्द किए गए इसके बावजूद भी बल्लभगढ़ शहर में डिपो धारकों द्वारा राशन कार्ड आधार कार्ड को पूरा राशन नहीं दिया जा रहा बल्लमगढ़ में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी  शिकायत मिलने के बावजूद भी ऐसे डिपो धारकों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यू तो जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी सीमा शर्मा का कहना है कि लोगों की शिकायत पर गंभीरता से काम करते हुए हम ठीक उतार को द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी मिलने पर सख्त कर की जारी है और साथ ही उनके लाइसेंस भी रद्द किए जा रहे हैं अगर इसके बावजूद भी डिपो धारक बाज नहीं आते तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बल्लभगढ़ में मौजूद डिपो धारकों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनको पीछे सप्लाई में ही 100 किलो के कट्टे में 95 किलो गेहूं मिलता है जिसके चलते वह आगे भी राशन काम देने पर मजबूर होते हैं। राशन कार्ड धारकों ऑन में से एक उपभोक्ता ने बताया कि राशन डिपो होल्डर उन्हें तेल नहीं देते हैं। डिपो होल्डर के पास तेल होते हुए भी वह उपभोक्ताओं को तेल देने से मना करते हैं। उपभोक्ताओं ने पंजाब केसरी संवाददाता से बात करते हुए कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार बल्लभगढ़ में मौजूद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अधिकारी को की है लेकिन डिपो धारकों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। 

Tuesday, December 17, 2024

विपुल गोयल ने उत्कृष्ट फरीदाबाद अभियान के तहत ₹10.17 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

फरीदाबाद: नितिन बंसल संपादक।
सोमवार शाम को कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के सेक्टर-7 स्थित जन कल्याण मंदिर में आयोजित भव्य समारोह में ₹10.17 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने "उत्कृष्ट फरीदाबाद" की टैगलाइन के साथ शहर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। विपुल गोयल ने कहा की, "नॉन-स्टॉप हरियाणा की दौड़ में फरीदाबाद को अव्वल बनाना मेरा परम लक्ष्य है। आज इन विकास कार्यों की शुरुआत के साथ हमने एक और कदम फरीदाबाद को सशक्त और समृद्ध बनाने की ओर बढ़ाया है।"

विपुल गोयल ने शिक्षा, सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण के क्षेत्रों में हो रहे इन विकास कार्यों को शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य न केवल शहरवासियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, बल्कि फरीदाबाद को "उत्कृष्ट" बनाने के लक्ष्य को भी साकार करना है।

इस शुभ अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिनमें सेक्टर-7, अजरोंदा गांव, सीही गांव और संत नगर के सरकारी स्कूलों में नई इमारतों और कक्षाओं का निर्माण शामिल है। इन कार्यों पर कुल ₹6.18 करोड़ की लागत आएगी, जिससे हजारों बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

सड़क और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की गई। इनमें सेक्टर-4 औद्योगिक क्षेत्र में आरएमसी सड़क और इंटरलॉकिंग पेवर टाइल्स का निर्माण, सेक्टर-4आर पुलिस चौकी के पास स्लिप रोड का निर्माण और सेक्टर-7 में टी-पॉइंट का सौंदर्यीकरण शामिल हैं। इन कार्यों पर ₹86.8 लाख की लागत आएगी।

इसके अतिरिक्त, सेक्टर-11 के वार्ड-33 में पार्कों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए ₹12.20 लाख की लागत से धौलपुर स्टोन की मरम्मत और अन्य कार्य शुरू किए गए। इन परियोजनाओं से शहर की हरियाली और सुंदरता को और बढ़ावा मिलेगा।

कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अपने संबोधन में फरीदाबाद को आदर्श शहर बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा, "हम उत्कृष्ट फरीदाबाद मुहिम के अंतर्गत हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज इस शुभ घड़ी में विकास के जो बीज बोए जा रहे हैं, वे फरीदाबाद को एक सशक्त और समृद्ध शहर के रूप में स्थापित करेंगे।"

जन कल्याण मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लिया।

23 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते है दावे-आपत्तियां

फरीदाबाद, 17 दिसंबर। नितिन बंसल संपादक।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 07 दिसंबर 2024 में वर्णित हिदायतों व निर्देशों के अनुसार नगर निगम, फरीदाबाद की वार्ड वाईज ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार की जा चुकी है। वे सभी नागरिक, जिनका नाम नगर निगम की मतदाता सूची में नहीं है. किसी के नाम में गलती है, किसी दूसरे वार्ड / मतदान केंद्र से अपना नाम बदलवाना चाहते हैं अथवा किसी अपात्र मतदाता (मृतक / स्थान छोडकर चले गये अथवा डबल दर्ज है) का नाम सूची में दर्ज इत्यादि है तो संबंधित पुनरीक्षण अधिकारों के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां 23 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते है, जिनका निपटारा संबंधित पुनरीक्षण अधिकारीयो द्वारा दिनांक 27 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। तत्पश्चात उपायुक्त फरीदाबाद के समक्ष अपील दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं, जिनका निपटारा उपायुक्त फरीदाबाद द्वारा दिनांक 03 जनवरी 2025 को किये जाने के उपरांत नगर निगम फरीदाबाद की मतदाता सूचियों का वार्ड वाईज अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को कर दिया जायेगा।

ड्राफ्ट मतदाता सूचियां निम्नलिखित स्थानों पर अवलोकनार्थ उपलब्ध हैं:-
सभी पुनरीक्षण अधिकारियों के कार्यालय, कार्यालय सचिव नगर निगम एन.आई.टी फरीदाबाद, पुनरीक्षण अधिकारियों के द्वारा स्थापित Voter Information and Collection Centres (VICC), कमरा नं- 214 कार्यालय उपायुक्त, फरीदाबाद तथा जिला प्रशासन फरीदाबाद की वेबसाइट (faridabad.nic.in)

पुनरीक्षण अधिकारियों का विवरण इस प्रकार है:-
वार्ड नंबर एक, दो तीन के लिए नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल (8901453584), वार्ड नंबर वार्ड नंबर चार और पांच के लिए उप जिला परिषद परमिंद्र सिंह (9582740761), वार्ड नंबर छह, सात और आठ के लिए एमसीएफ संयुक्त आयुक्त जितेन्द्र कुमार (9871561943), वार्ड नंबर नौ और दस के लिए एसटीपी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग देवेंद्र (9416777250), वार्ड नंबर ग्यारह, बारह और तेरह के लिए उपमंडल अधिकारी बड़खल अमित मान (9990814848), वार्ड नंबर पंद्रह, सोलह और सत्रह के लिए डीडीपीओ प्रदीप कुमार (9991188187), वार्ड नंबर अट्ठारह, उन्नीस और बीस के लिए डीआरओ सुशील शर्मा (9306667174), वार्ड नंबर बाईस, तेईस और चौबीस के लिए नगर निगम संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार (8410000022), वार्ड नंबर पच्चीस, छब्बीस और सताइस के लिए उपमंडल अधिकारी शिखा (8168895552), वार्ड नंबर अठाइस, उनत्तीस और तीस के लिए एचएसवीपी संपदा अधिकारी सिद्धार्थ दहिया (7056756625), वार्ड नंबर चौदह, इकतीस और बत्तीस के लिए आरटीए सचिव मुनीश सहगल (7087299606) को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर इक्कीस, तेंतीस और चौंतीस के लिए डीटीपी प्लानिंग अमित मधोलिया (9996693467), वार्ड नंबर पेंतीस, छत्तीस और सेंतीस के लिए उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज (8587035383), वार्ड नंबर अड़तीस, उन्तालीस और चालीस के लिए एमसीएफ संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह (9466439838), वार्ड नंबर इकतालीस, ब्यालिस और तेरयालीस के लिए संयुक्त आयुक्त एमसीएफ सुश्री द्विजा (7056239693), वार्ड नंबर चवालीस, पेंतालिस और छयालीस के लिए डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र शर्मा (9717198888) को नियुक्त किया गया है।


Sunday, December 15, 2024

बल्लभगढ़ बार एसोसिएशन को अपनी जगह को लेकर इंतजार है

बल्लभगढ़ बार एसोसिएशन की नई कमेटी के सदस्यों द्वारा डीडीपीओ को एक लिखित लेटर देने के लिए गए तो वहां पर डीडीपीओ ने वह लेटर लेने से मना कर दिया डीडीपीओ होने कहा कि पंचायत भवन की वह जगह जहां पर वकील लोग बैठे हुए हैं वह उनकी नहीं है तो इस पर वकीलों ने कहा कि अगर जगह उनकी नहीं है तो कार्रवाई क्यों करी इस पर नाराज वकीलों ने कहा कि हम इस पर हाई कोर्ट से कार्रवाई करेंगे साथ ही वकील के प्रधान विकास दलाल, महासचिव उमाशंकर ने बताया कि उन्होंने अपने संगठन के सभी 120 वकीलों को पंचायत भवन के पीछे पुरानी जगह पर ही जगह दी हुई है साथ ही उन्होंने वहां पर वकीलों की सुविधा के लिए बार रूम का भी निर्माण कर दिया लेकिन उप मंडल कार्यालय और तहसील कार्यालय नई बिल्डिंग में है जहां पर अभी तक प्रशासन द्वारा उनको जगह नहीं मिली है जिसके लिए उन्होंने कोर्ट में भी अपील डाली हुई है जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है उप मंडल कार्यालय में और तहसील में रोजाना सैकड़ो लोग अपना कार्य करवाने के लिए आते हैं तो उन्हें स्टांप पेपर और अन्य वकीलों के कार्यों के लिए पंचायत भवन के कंपाउंड में आना पड़ता है जिसके कारण लोगों को खास दिक्कत होती है पूर्व संगठन के प्रधान बृजमोहन वशिष्ठ जो की वरिष्ठ अधिवक्ता भी है उन्होंने भी कई बार इस समस्या का समाधान के लिए विधायक मूलचंद शर्मा जो की पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं उनसे भी की है लेकिन वकीलों के हित के लिए कोई भी समाधान नहीं किया गया केवल आश्वासन देकर वकीलों को पुरानी जगह पर बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है जिस जगह पर वकील अभी बैठ रहे हैं वह जगह डीपीओ की भी नहीं है इसके बावजूद भी डीडीपीओ वकीलों को तंग कर रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी बल्लमगढ़ उप मंडल कार्यालय में इतने सालों से सीट देने में असमर्थ है अभी तक कोई भी निर्णय ना तो हरियाणा सरकार द्वारा और ना ही प्रशासन द्वारा लिया गया है प्रधान विकास दलाल ने बताया कि अभी 6 से 1 साल में बल्लभगढ़ में अपनी कोर्ट आने वाली है प्रशासन को उससे पहले ही वकीलों को सीट दे देनी चाहिए ताकि बल्लभगढ़ की जनता को परेशानी ना हो और ना ही वकीलों को भी दिक्कत हो पूर्व में मंत्री रहे और बल्लभगढ़ के विधायक दोबारा भी वकीलों की समस्या का समाधान नहीं किया गया है

Popular Posts