फोटो
Friday, December 20, 2024
वार्डाे की सभी समस्याओं का जल्द होगा समाधान : मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ के विधायक संग शिक्षाविद दीपक यादव ने की समीक्षा बैठक
बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। बल्लभगढ़ शहर के वार्डों की समस्या जो वर्षों से पार्षदों के न होने की वजह से जनता खासा परेशान थी उन समस्याओं को लेकर शहर के समाज से भी और शिक्षाविद दीपक यादव द्वारा बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि वार्डो की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। बल्लभगढ़ सेक्टर 2 निवासी शिक्षाविद दीपक यादव ने आज त्रिखा कालोनी,रघुवीर कालोनी,भाटिया कालोनी और सेक्टर 2 की समस्याओ को देखते हुए बल्लभगढ़ के विकास पुरुष विधायक पं. मूलचंद शर्मा से सेक्टर दो कार्यालय पर मुलाकात की । शिक्षाविद दीपक यादव ने बताया की विधायक मूलचंद शर्मा के अथक प्रयासों से उपरोक्त कालोनियों को सरकार से पास कराने पर पहले उनका धन्यवाद किया और कालोनियों में आ रही समस्याओ को दूर करने का लिए चर्चा की।शिक्षाविद दीपक यादव ने बताया कि पहले इन कॉलोनियों में छोटी सीवर लाइन डाली हुई हैं और टाइल्स की पुरानी सडक़े हैं जिनकी खस्ता हालत है। उन्होंने विधायक को अवगत कराया की मीठे पानी की भी समस्या आ रही है। उन्होंने विधायक मूलचंद शर्मा से मांग की हैं की रघवीर,भाटिया और त्रिखा कालोनी में भी सिमेंट्ड सडक़े और गलिया बनवाई जाये जैसे की विधानसभा की अन्य कालोनीनियो में बनी हुई हैं । समस्याओ को सुनने के बाद विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही रघुवीर कालोनी,भाटिया कालोनी,त्रिखा कालोनी और कुछ पार्ट सेक्टर 2 का कुछ हिस्सा हे जिसमे बड़ी सीवर लाइन और सीमेंटेड सडक़े बनवाई जाएगी। विधायक मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धन्यवाद रेली बल्लभगढ़ में की जाएगी जिसमे बल्लभगढ़ के आडोटोरियम का भी लोकार्पण करवाया जाएगा । इसी धन्यवाद रेली के माध्यम से उपरोक्त समस्याओ को दूर करणे के लिए घोषणाए करायी जाएगी और इस इलाके में ये सभी कार्य पूरे कराए जाएँगे। साथ में तेजपाल मास्टर,जगदीश मास्टर,पुष्पेंद्र त्यागी,मनोज यादव ,राजेंद्र शर्मा और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
भाजपा की होगी रिकॉर्ड जीत, प्रवीण बत्रा जोशी ने देवतुल्य मतदाताओं का जताया आभार
- भाजपा प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने परिवार के साथ डाला वोट फरीदाबाद। नितिन बंसल। भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी न...
Popular Posts
-
बल्लभगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा का जनसंपर्क अभियान बल्लभगढ़, 22-09-2024 - बल्लभगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा ने ...
No comments:
Post a Comment