बल्लभगढ़ की जनता का ऋणी हूँ, शहर के चहुमुखी विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं आने देंगे...पंडित मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़ नितिन बंसल, शहर केप्रशिद्ध
सियाराम मंदिरमेंआयोजित एक
स्वागत समारोह में शहरवासियों द्वारा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और फरीदाबाद के
विधायक नरेंद्र गुप्ता का फूल मालाओं जोरदार से स्वागत किया। इसमौके
पर लोगों को संबोधित करते हुए परिवहन व खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि
बल्लभगढ़ की जनता ने उन्हें दोवारा भारी मतों से जीता कर हरियाणा की पंचायत में
भेज जो उनपर जो विश्वास जताया है जिसके लिए वह जनता के ऋणी है वह बल्लभगढ़ की जनता
के लिये शहर के चहुमुखीविकास
कार्यों में कोई रुकावट नहीं आने देंगे। बल्लभगढ़ को एक सुंदर शहर बनाने के लिए
लगातार कार्य करते रहेंगें। इस मौके पर फरीदाबाद से विधायक बने नरेंद्र गुप्ता का
भी बल्लभगढ़ के शहर वासियों ने स्वागत किया। भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने
भी फरीदाबाद में भाजपा को जीत दिलाने के लिए जनता का धन्यवाद किया इस मौके पर
पार्षद दीपक यादव भाजपा नेता राजीव गोयल,भगवान दास गोयल, आरडी गुप्ता,
महेश
मित्तल, महेश गोयल,टेकचंद शर्मा,मुकुटलाल गोयल, रज्जी गोयल,
नरेश
गोयल मनीष मित्तल, ईश्वर गोयल सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद
रहे।
No comments:
Post a Comment