Friday, December 27, 2019

पार्क मेें पेड़ों की कटाई को लेकर लोगों ने जताई आपत्ति


पार्क में काटे पेड़ों को ले जाते कर्मचारी।
              

     बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट। सेक्टर-11 डी की मार्किट के बीचोंबीच बने पार्क में पेड़ों की कटाई को लेकर शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने आपत्ति जताते हुए इस कार्यवाही को होने की मांग की। लोगों ने बताया कि एक तरफ वैसे ही फरीदाबाद शहर देश के सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में शुमार है, दूसरी तरफ निगम के कर्मचारी ही पार्काे में लगे पेड़ों का काटकर शहर की हरियाली को खत्म करने में जुटे है। पेड़ काट रहे कर्मचारियों से लोगों ने जब पूछा कि वह किसके आदेश पर यह कटाई कर रहे है तो उन्होंने कहा कि नगर निगम के एक्सईएन के आदेश है। लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार व प्रशासन पेड़ों की कटाई रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है, दूसरी तरफ निगम में बैठे अधिकारी सरकार की इस मुहिम को बट्टा लगाने का काम कर रहे है। स्थानीय निवासी प्रताप ने बताया कि उक्त पार्क में एक कार मैकेनिक ने कब्जा किया हुआ है, वह रिपेयर के लिए आई हुई गाडिय़ों को इस पार्क में खड़ा करके उनकी डेंटिंग-पेटिंग करता है, जिसके कारण यहां  पार्क की हालत बद से बदत्तर हो गई है। यहां आसपास रहने वाले लोग इतने परेशान है कि वह सुबह सवेरे सैर भी नहीं कर पाते और बच्चों को भी खेलने कूदने में परेशानियां पेश आती है। स्थानीय लोगों ने इस मैकेनिक की कई बार शिकायतें की है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पार्क में लगे पेड़ के चलते कार मैकेनिक को परेशानी आती है इसलिए उसने ही इन पेड़ों का काटने का रास्ता निकाला है। वहीं इस बारे में नगर निगम के एक्सईएन अमरजीत बीसला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास मार्किट के लोग आए थे कि पेड़ों की छंटाई करा दो, जिस पर उन्होंने कर्मचारियों को पेड़ों की छटाई के लिए भेजा है, अगर उन्होंने पेड़ा काटे है तो वह गैरकानूनी है और उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts