Tuesday, December 24, 2019

बेसहारा गौवंश नंदी पर धारदार हथियार द्वारा अज्ञात असमाजिक तत्वों ने हमला कर बुरी तरह किया घायल।

बल्लभगढ़, आज सेक्टर-2,सामुदायिक भवन के प्रांगण में घूम रहे बेसहारा गौवंश नंदी पर धारदार हथियार द्वारा अज्ञात असमाजिक तत्वों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। नंदी की पीठ, पेट और पैरों को हथियार से बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गौ मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रूपेश यादव ने तुरंत गौशाला में नियमित चिकित्सक डॉ सत्यभान और गौसेवा सहयोगी विनोद दत्त आर्य को भेजा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल गौवंश को प्राथमिक उपचार किया गया। अन्य जीव सेवा संस्था के रवि दुबे को गौवंश को निरन्तर और बेहतर चिकित्सा सेवा हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से पशु चिकित्सालय पहुंचाने का अनुरोध किया गया।
घायल गौवंश नंदी

घायल गौवंश नंदी पैर निकलता खून


घटना पर बताते हुए रूपेश यादव एवं उनके साथी बिट्टू राव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्व संभवतः गौतस्करों के सहयोगी शहर में घूमने वाले बेसहारा गौवंशों के शरीर पर व खासकर पैरों पर गहरे घाव कर रहे हैं ताकि घायल गौवंश भाग नही सके और एक सीमित एरिया में रहे ताकि मौका पाकर गौतस्करों को ऐसे घायल गौवंश को कसाईखानों में ले जाने के लिए इन्हें उठाते समय ज्यादा मशक्कत नही करनी पड़े। रूपेश यादव ने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग है कि इस प्रकार की घटनाओं  की पुनरावृत्ति नही हो ऐसे प्रबंध करें व समाज, गौरक्षक संस्थाओं से ऐसी घटनाओं के प्रति और सचेत रहने के लिए भी आग्रह किया। घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
: फूलसिंह चौहान व नितिन बंसल की रिपोर्ट
घायल गौवंश नंदी का इलाज करते हुए पशु चिकित्सक सत्यवान






No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts