Thursday, December 26, 2019

सिंगापुर के प्रिंसिपल सहित विदेशी मेहमानों ने किया स्कूलों का दौरा

विदेशी मेहमान बल्लभगढ़ के स्कूलों का दौरान करते हुए। 
बल्लभगढ़, नितिन बंसल । बल्लभगढ के विभिन्न स्कूल ग्लोबल शिक्षण संस्थानों की कसौटी खरे उतरते है। वीरवार को सिंगापुर स्थित डी.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सहित अन्य विदेशी मेहमानों ने बल्लभगढ के हिन्दू हाई स्कूल, जैन विधा मन्दिर स्कूल, व सेक्टर-105 स्थित सरस्वती ग्लोबल का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने एक दूसरे की शिक्षा पद्धति के बारे चर्चा कर एक दूसरे शिक्षा पद्धति को जाना। इस मौके पर डी.पी.एस इंटरनेशल स्कूल के प्रिंसिपल सी.बी.काबरा ने हिन्दू हाई स्कूल व जैन विधा मंदिर स्कूल व सरस्वती ग्लोबल स्कूल भवन व संसाधनों को देखकर कहा कि यह स्कूल अपने नाम के अनुरूप ग्लोबल शिक्षण संस्थानों की कसौटी पर पूरा खरा उतरता है। इस मौके उन्होंने सभी स्कूलों के अध्यापकों के साथ वह सभी टिप्स शेयर की जो सब इंटरनेशनल स्कूलों में अपनाई जाती है। इस मौके पर उनके साथ यू.एस.ए के होस्टन शहर से पहुंचे अरूण ,कमल भूथरा व लंदन से अरविंद माहेश्वरी ने भी सभी विद्यालयों को देखकर काफी प्रभावित हुए। इस मौके विद्यालय के चेयरमैंन वाई.के.माहेश्वरी, व जैन स्कूल के  चैयरमैन महेश जैन व हिन्दू हाई स्कूल के चैयरमेन शिवकुमार शर्मा जी व फाउंडर चेयरमैंन कमलेश माहेशरी व वाईस चेयरमैंन अनुभव माहेश्वरी व मंजुल माहेश्वरी ने अतिथियों को बुुक्का देकर स्वागत किया। व विदेशी महेमानों ने कहा कि बल्लभगढ व फरीदाबाद के ये स्कूल ग्लोबल शिक्षण संस्थानों की कसौटी मे आने के साथ साथ शिक्षा के श्रेत्र मे भी अव्वल है।







No comments:

Post a Comment

Popular Posts