बल्लभगढ़, नितिन बंसल संपादक।
श्री राधे मित्र मंडल (रजि) बल्लभगढ़ द्वारा संचालित गौ सेवा व गौ रक्षा के अंतर्गत रविवार को नारायणी माता गौशाला मिर्जापुर में गायों के लिए एक दिन की हरे चारे की व्यवस्था रखी गई। श्री राधे मित्र मंडल की गौ सेवा व गौ रक्षा के संरक्षक हर्ष मंगला ने बताया कि आज सदस्यों ने 500 किलो हरा चारा गायों को अपने हाथों से खिलाया। इस अवसर पर श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता, आर डब्लू ए के प्रधान सुमित गर्ग, राकेश कुमार गुप्ता, दीपक सिंगला, विपुल गुप्ता व अक्षत सिंगला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment