फरीदाबाद नितिन बंसल संपादक।
07 जनवरी को मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आदर्श नगर बल्लभगढ फरीदाबाद में रोहताश कुमार राशन डीपो धारक द्वारा सरकारी राशन को असल कार्डधारको को वितरित न करके कालाबाजारी करने की नियत से अधिक स्टॉक किया हुआ है।
उपरोक्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उडन दस्ता (ह.) फरीदाबाद द्वारा नरेन्द्र निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फरीदाबाद के साथ आदर्श नगर बल्लभगढ फरीदाबाद में श्री रोहताश कुमार के राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर राशन डिपो के स्टॉक का भौतिक व आनलाईन रिकार्ड अनुसार स्टॉक चैक किया गया। ऑनलाइन रिकॉर्ड अनुसार राशन डिपो के स्टॉक में गेहूं 3801 किलोग्राम, चीनी 117 किलोग्राम व सरसों तेल 524 लीटर होना चाहिए था। लेकिन भौतिक *निरीक्षण के दौरान स्टॉक का मिलान करने पर डिपो पर 5200 किलोग्राम गेहूं अधिक पाया गया।* इस प्रकार राशन डिपो धारक द्वारा कार्ड धारकों के अंगूठे लगवाकर सरकारी राशन को असल उपभोक्ताओ को वितरित न करके सरकारी राशन की कालाबाजारी करने की नियत से ऑनलाईन रिकार्ड से अधिक स्टॉक करना पाया जाने के संबंध में श्री नरेन्द्र नैन निरीक्षक की शिकायत पर राशन डिपो धारक के विरूद थानां आदर्श नगर बल्लभगढ़ में अभियोग अंकित किया गया है।
No comments:
Post a Comment