बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल और कार्यकारी अभियंता संजय मंगला का भी कैंप में पहुंचने पर स्वागत किया गया।
अग्रवाल धर्मशाला के प्रधान भगवान दास गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया वार्ड नंबर 41 के पार्षद महेश गोयल, पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद रवि भगत,स्वराज भाटी , जेपी मास्टर सहित गणमान्यजन मौजूद रहे। इस मौके पर बिजली विभाग की अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल ने बताया कि पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत लाभार्थी लाखों की बचत कर सकते हैं उन्होंने कहा कि सोलर लाइट लगने से काफी फायदा मिलता है। सोलर ऊर्जा लगवाने पर लगभग 3 किलो वाट पर 78000 की सब्सिडी भी दी जा रही है। भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने लोगों को अपील की है कि सरकार की योजना का लाभ उठाएं और घर-घर सोलर बिजली लगवाएं। कार्यकारी अभियंता संजय मंगला ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट जैसे बैंक द्वारा भी लोन के माध्यम से यह सोलर बिजली लगवाई जा सकती है।
इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment