Tuesday, January 13, 2026

शहीदी स्मारक के सौंदर्यकरण के कार्य का निरीक्षण करते वरिष्ठ नेता टिपर चंद शर्मा और अन्य भाजपा कार्यकर्ता

बल्लभगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा पंo मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने आज नाहर सिंह पार्क में पहुंचकर शहीदी स्मारक के सौंदर्यकरण के कार्य का निरीक्षण किया।
इसके अलावा उन्होंने विजय नगर की गलियों का भी जायजा लिया।
इस मौके पर पार्षद रवि भगत ,पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद योगेश शर्मा ,पार्षद महेश गोयल, मास्टर जेपी,गौरव विरमानी,प्रेम खट्टर,सुभाष चंद गंडास प्रधान,रिछपाल लांबा,भवानी प्रसाद,सुमित गर्ग,सुंदर आजाद,सुनील कौशिक भी मौजूद रहे।
 बता दे की शहीदी स्मारक सौंदर्यकरण के कार्य के लिए विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने 11 लाख रुपए की राशि मंजूर कराकर यह कार्य शुरू कराया है।
शहीदी स्मारक पर ग्रेनाइट पत्थर लगाने इत्यादि का कार्य अब लगभग अंतिम चरण में है। विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने गत 15 अगस्त को शहीदी स्मारक का सौंदर्यकरण कराने की घोषणा की थी जिसे पूरा करते हुए सौंदर्यकरण का कार्य अंतिम चरण पर है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

तिगांव विधानसभा की बची हुई कॉलोनियों को भी पास कराने का प्रयास जारी : राजेश नागर

वार्ड 26 में संक्रांति पर खिचड़ी प्रसाद वितरित करने पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर फरीदाबाद। Nitin Bansal संपादक। ति...

Popular Posts