Tuesday, January 13, 2026
अडानी पावर ने एनपीटीआई से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित किए 75 विद्यार्थीएनपीटीआई कुशल, प्रशिक्षित और सक्षम प्रोफेशनल्स तैयार करता हैः डीजी हेमंत जैन
फरीदाबाद 13 जनवरी। सेक्टर-33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) में अडानी पावर द्वारा सफलतापूर्वक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट के अंतर्गत फरीदाबाद स्थित एनपीटीआई के मुख्यालय के अलावा देश के विभिन्न केंद्रों से भी पीजीडीसी और पीडीसी के 75 विद्यार्थियों को चयनित किया। एनपीटीआई के महानिदेशक श्री हेमंत जैन ने सभी चयनित उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव पावर सेक्टर के लिए कुशल, प्रशिक्षित और सक्षम प्रोफेशनल्स तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर डॉ. एस. सेल्वम, प्रिंसिपल डायरेक्टर (MBA), डॉ. इंदु माहेश्वरी, प्रिंसिपल डायरेक्टर (ट्रेनिंग), डॉ. वत्सला शर्मा, डायरेक्टर (ट्रेनिंग) और डॉ. महेंद्र सिंह, डिप्टी डायरेक्टर भी उपस्थित रहे।
यह कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव अडानी पावर और एनपीटीआई के बीच मजबूत और प्रभावशाली इंडस्ट्री-एकेडेमिया पार्टनरशिप का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो पावर सेक्टर के प्रोफेशनल्स की अगली पीढ़ी को आकार देने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो रही है।
एनपीटीआई फरीदाबाद में आयोजित फाइनल सिलेक्शन पैनल में अडानी पावर के वरिष्ठ नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति रही। चयन प्रक्रिया में श्री वी. भानु प्रकाश राव, चीफ बिजनेस ऑफिसर महान; ऑपरेशंस से श्री सागर (महान पावर प्लांट); श्री आलोक शर्मा, हेड ऑपरेशंस (कवाई पावर प्लांट); श्री चंद्र प्रकाश (हेड ऑफिस, अहमदाबाद) तथा श्री संजीव कुमार (टेक्निकल ट्रेनिंग, हेड ऑफिस, अहमदाबाद) शामिल रहे। जिन्होंने सभी विद्यार्थियों के साक्षत्कार करने के बाद एनपीटीआई फरीदाबाद में से 22, एनपीटीआई नागपुर से 22 तथा एनपीटीआई नेवेली और अलाप्पुझा में कुल 31 उम्मीदवारों का चयन किया गया। जिनमें 73 उम्मीदवार पीजीडीसी प्रोग्राम और 2 उम्मीदवार पीडीसी प्रोग्राम से चुने गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बोले खेल समान अवसर और सामाजिक परिवर्तन का माध्यम!
राष्ट्रीय फुटसल चैम्पियनशिप 2026 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की सहभागिता, समावेशी खेलों को बताया राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार फरीदाबाद नि...
Popular Posts
-
कंपनी के बीमार एम्पलाई ए के गुप्ता। छाया : नितिन बंसल बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। कई देशों में एस्बेस्टस और ब्...
-
बल्लभगढ़ नितिन बंसल । बल्लभगढ़ शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बल्लभगढ़ की धार्मिक संस्था श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के तत्वाधान मे...
-
फरीदाबाद,। नितिन बंसल संपादक। जैसे ही बारिश आई वैसे ही बल्लभगढ़ में हरियाली की एक खूबसूरत शुरुआत हुई। विमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड...
No comments:
Post a Comment