Tuesday, January 13, 2026

बल्लभगढ़ के 21 पार्काे में लगेंगे ओपन जिम और झूले, चारदिवारी भी होंगी दुरुस्त


बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। बल्लभगढ़ क्षेत्र के करीब 21 पार्कों में ओपन जिम और झूले लगाने की घोषणा की गई है। इतना ही नहीं इन सभी पार्कों में जो भी चार दिवारी टूटी हुई है, उसको भी ठीक करने की घोषणा कर दी गई है। साथ ही पार्क में लोन के चलने के लिए फुटपाथ की व्यवस्था नहीं थी, उसको भी दुरुस्त करवाने की अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी कार्य सेक्टर-64-65 सेक्टर-2 ब्लॉक के सभी पार्क हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जाएंगे। बल्लमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 21 पार्क ऐसे हैं जहां पर कुछ ना कुछ कमी अवश्य है। वार्ड नंबर 43 की नव नियुक्त पार्षद रश्मि यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 2 सेक्टर 64 सी,डी ब्लॉक के पार्कों की काफी समय से समस्या चल रही है। उन्होंने इस संदर्भ में सर्वे कराया है और खुद भी सभी पार्क में होकर आई हैं काफी पार्कों में फुटपाथ टूटे पड़े हैं तो कब कहीं चार दिवारी नहीं है थी ओपन जिम भी नहीं थे। इतना ही नहीं बच्चों के खेलने के लिए भी उपकरण नहीं थे सर्वे करने के बाद इसकी एक लिस्ट तैयार कराई गई है उनके द्वारा पार्कों के विकास के लिए अब उन्हें प्रशासन की ओर से मंजूरी मिल चुकी है और इसके लिए टेंडर भी दिया गया है इन सब पर डेढ़ करोड़ से अधिक रुपए की लागत आएगी उन्होंने बताया कि पार्क में जहां फुटपाथ टूटे पड़े हैं या फिर फुटबॉल नहीं है वहां पर फुटपाथ बनाए जाएंगे और रिपेयर किए जाएंगे जहां ओपन जिम नहीं है या फिर मशीनों की कमी और अभाव है वहां पर नई मशीन लगाई जाएगी और मशीनों की मरम्मत की जाएगी उसके अलावा सभी पार्कों में बच्चों के खेलने से संबंधित उपकरण आदि भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनवरी और फरवरी माह से ही इन सभी पार्कों को विकसित करना शुरू कर दिया जाएगा इससे सेक्टर वासियों को काफी लाभ पहुंचेगा। सेक्टर निवासी रवि कुमार मंगला का कहना है कि वह पार्षद के इस कदम को काफी अच्छा बताते हैं इससे हमें काफी सुविधा होगी। साथ ही सेक्टर में रहने वाले विनोद कुमार शर्मा ने भी कहा पार्क में जो एक कमी है उसे पूरा करने की बात कही जा रही है यह अभी फायदेमंद है इससे पहले समिति के लोगों को अपने स्वयं के पैसे से पार्क की मरम्मत करनी पड़ती थी। सेक्टर 64 निवासी पूजा रावत का कहना है कि सेक्टर 64 सी में पार्क काफी खराब है पार्क विकसित हो रहा है तो कभी सभी को फायदा पहुंचेगा। 

No comments:

Post a Comment

Featured post

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बोले खेल समान अवसर और सामाजिक परिवर्तन का माध्यम!

राष्ट्रीय फुटसल चैम्पियनशिप 2026 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की सहभागिता, समावेशी खेलों को बताया राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार फरीदाबाद नि...

Popular Posts