Tuesday, January 13, 2026

हरियाणा बजट 2026-27 को लेकर फरीदाबाद में प्री-बजट बैठक हुआ संपन्न!



मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल रहे उपस्थित।
नितिन बंसल संपादक।
हरियाणा विज़न 2047 के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में वित्त वर्ष 2026-27 के बजट निर्माण को लेकर फरीदाबाद में आज प्री-बजट बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं हितधारकों ने सहभागिता की।
बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल भी उपस्थित रहे और बजट निर्माण की प्रक्रिया में सहभागिता की। प्री-बजट बैठक का उद्देश्य विभिन्न वर्गों से प्राप्त सुझावों और अपेक्षाओं को समाहित करते हुए एक समावेशी, विकासोन्मुख और जनकल्याणकारी बजट तैयार करना है।
सरकार द्वारा बताया गया कि बीते वित्त वर्ष में प्राप्त कई महत्वपूर्ण सुझावों को बजट में शामिल किया गया था और इस वर्ष भी व्यापक परामर्श के आधार पर प्रदेश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया जाएगा।
डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में हरियाणा के सर्वांगीण विकास को गति देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। आगामी बजट में बुनियादी ढांचे सामाजिक कल्याण रोजगार सृजन और भविष्य की जरूरतों पर विशेष फोकस रहने की संभावना है।
प्री-बजट बैठक सहभागी शासन की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बोले खेल समान अवसर और सामाजिक परिवर्तन का माध्यम!

राष्ट्रीय फुटसल चैम्पियनशिप 2026 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की सहभागिता, समावेशी खेलों को बताया राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार फरीदाबाद नि...

Popular Posts