बल्लभगढ़ नितिन बंसल संपादक।
आने वाले त्योहारों से पूर्व बल्लभगढ़ के विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें मार्केट कमेटी के अध्यक्ष पार्षद और सभी भाजपा के कार्यकर्ता इस अभियान के दौरान मौजूद रहे साथ ही बल्लभगढ़ पर बस अड्डा मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर भी मुख्य रूप से मौजूद रहे विधायक के बड़े भाई और राजनीति भीष्म पितामह टीपर चंद शर्मा द्वारा स्वयं कूड़े की गाड़ी में कूड़ा डाला गया और सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया नेताजी ने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति अपने घर की तरह अपने क्षेत्र को साफ रखने की कसम खा लेता है तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा बल्लभगढ़ शहर भी इंदौर की तरह स्वच्छता में नंबर वन आ सकता है मार्केट कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष संजीव बैसला ने कहा कि शहर और मार्केट अगर स्वच्छ रहेंगे तो लोग स्वस्थ और निरोगी रहेंगे स्वच्छता ही सेवा — बल्लभगढ़ में चला स्वच्छता अभियान
हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों एवं नगर निगम आयुक्त श्री धीरेंद्र खड़गटा (आईएएस) के मार्गदर्शन में आज बल्लभगढ़ क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा पहुंचे। उनके साथ स्थानीय पार्षद श्री महेश गोयल, मार्किट कमेटी चेयरमैन श्री संजीव बैंसला, मार्किट के प्रधान श्री प्रेम खट्टर, एवं सफाई निरीक्षक श्री बृजमोहन शर्मा भी उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान क्षेत्र की सड़कों, गलियों एवं बाजारों में विशेष स्वच्छता कार्य किए गए। उपस्थित अतिथियों ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
भाजपा नेता श्री टिपरचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम टीम और सफाईकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।
इस मौके पर लोगों को कचरा पृथक्करण, प्लास्टिक मुक्त बाजार, और सफाई बनाए रखने का संकल्प भी दिलाया गया और रेस्ट हाउस के आसपास स्वयं सफाई अभियान में अपना श्रम योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment