अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ के कार्यवाहक प्राचार्य संजीव कुमार गुप्ता जी ने बताया कि
यह अत्यंत चिंता का विषय है कि अग्रणी शैक्षणिक संस्थान अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ को कुछ लोगों द्वारा सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को लेकर निशाना बनाया गया है।
हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह पूर्णत: एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जिसमें 18 देशों की सम्मानित कलाकारों ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
जो नृत्य “रशियन डांस” के नाम से वायरल हुआ है, वास्तव में मिस इजिप्ट द्वारा प्रस्तुत किया गया था, जिसका उद्देश्य अपनी परंपरागत नृत्य शैली को प्रदर्शित करना था। संजीव कुमार गुप्ता जी ने बताया कि सभी महिलाएँ अपने पारंपरिक परिधानों में, जो कार्यक्रम की थीम के अनुरूप थे, ससम्मान और शालीनता से सुसज्जित थीं इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों द्वारा संस्कार अनुरूप स्टॉकिंग पहने हुए थे — इनमें किसी प्रकार की आपत्तिजनक बात नहीं थी फिर भी यदि किसी सज्जन अथवा संस्था को इसमें आपत्ति नजर आती है अथवा भावनाओं को ठेस पहुंची है तो कॉलेज प्रशासन इस पर खेद प्रकट करता है
श्री गुप्ता ने बताया कि कुछ लोगों ने अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से भ्रामक प्रचार किया है। उनके द्वारा फैलाए गए झूठे संदेश न केवल महिला सशक्तिकरण की भावना के विपरीत हैं, बल्कि महिलाओं के चरित्र और गरिमा के भी विरुद्ध हैं।
कॉलेज प्रशासन यह भी स्पष्ट करना चाहता है कि छात्रों से किसी प्रकार की कोई फीस या शुल्क नहीं लिया गया। यह कार्यक्रम पूरी तरह बाहरी संस्था द्वारा कॉलेज के सहयोग से आयोजित किया गया गया था | जो लोग इस संस्थान की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, वे अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के विरोधी हैं। यह सभा सदैव सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों पर बल देती आई है और विशेष रूप से बालिकाओं को नि:शुल्क एवं माध्यमिक शिक्षा प्रदान करती है।
यह एक प्रतिष्ठित संस्था है जिसका उद्देश्य निःस्वार्थ सेवा और मानवता पर आधारित है। इस संस्था के माननीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता सदैव समाज की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने, तथा छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु तत्पर रहते हैं। उन्होंने ही “ऑपरेशन सिंदूर” के अंतर्गत 10,000 छात्रों की भव्य तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया था।
No comments:
Post a Comment