Saturday, October 11, 2025

मुख्य न्यायधीश गवई एवं आईपीएस वाई. पूरन कुमार मामले पर फरीदाबाद कांग्रेसियों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया।

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)।फरीदाबाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाल ही में मुख्य न्यायधीश जस्टिस गवई के साथ हुई असंवैधानिक घटना और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की संदिग्ध आत्महत्या के संदर्भ में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्षता सुंदर सिंह नेता जी चेयरमैन एससी विभाग द्वारा की गई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जस्टिस गवई के साथ अनुचित व्यवहार किया गया और पूरन कुमार ने इस दबाव में आत्महत्या की, जो समाज के लिए गहरा चिंता का विषय है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नीरज शर्मा, तिगांव कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी रोहित नागर, शील रिंकू चांदिला, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ एवं प्रदेश प्रवक्ता नितिन सिंगला, हरियाणा विचार विभाग के चेयरमैन विनोद कौशिक, शालिनी चोपड़ा, बिजेंद्र मावी, विकास फ़ागना, गौरव धिंगरा, बंटी चौधरी, विजय पाल, बसंत, शशांक जैन, सुनील एडवोकेट, राजकुमार, सुखबीर नंबरदार, अजय कुमार, विजय कुमार, सतीश, नरेंद्र, लखन, कमरुद्दीन, सूरज गिरी, पंकज कश्यप, युवराज, और एडवोकेट विष्णु आदि। ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने जोर दिया कि यह मामला केवल प्रशासनिक कार्रवाई का विषय नहीं है, बल्कि दलित समाज और आम जनता के विश्वास का सवाल है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच करने तथा सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Featured post

बल्लभगढ़ के विधायक के बड़े भाई और राजनीति भीष्मपितामह टीपर चंद शर्मा सफाई अभियान में शामिल होते हुए

बल्लभगढ़ नितिन बंसल संपादक। आने वाले त्योहारों से पूर्व बल्लभगढ़ के विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गय...

Popular Posts