Friday, October 10, 2025

बल्लभगढ़ से हुआ कांग्रेस सेवा दल द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारंभ


बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)।  प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज के संयोजन में कांग्रेस कार्यालय, तिरंगा भवन (सेक्टर-02, बल्लभगढ़) में कांग्रेस सेवा दल द्वारा एक व्यापक सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रमश: सेवा दल ग्रामीण अध्यक्ष एस. एस. गौड़ एवं सेवा दल शहरी अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री गिरीश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल पार्टी की रीढ़ है। ऐसे में सेवा दल का यह सदस्यता अभियान कांग्रेस के विचार ‘सेवा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति’ को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा। हमें हर कार्यकर्ता तक यह संदेश पहुँचाना है कि सेवा दल केवल संगठन नहीं, बल्कि एक राष्ट्र निर्माण की भावना है।  सेवा दल शहरी अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि सेवा दल का सदस्य बनना केवल संगठन से जुडऩा नहीं, बल्कि विचार और अनुशासन से जुडऩा है। हम हर मोहल्ले, हर वार्ड में सेवा दल की सक्रिय इकाइयाँ गठित करेंगे।  सेवा दल ग्रामीण अध्यक्ष एस एस गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचलों में सेवा दल के सदस्य समाज सेवा और संगठन सशक्तिकरण दोनों कार्यों में अहम भूमिका निभाएँगे। यह अभियान गाँव-गाँव तक कांग्रेस का संदेश लेकर जाएगा।  कांग्रेस प्रवक्ता अंश वत्स ने कहा कि आज के युग में कांग्रेस विचारधारा को मज़बूत करने के लिए सेवा दल सबसे सशक्त माध्यम है। युवा वर्ग को इस अभियान से जोडऩा हमारी प्राथमिकता है ताकि आने वाली पीढ़ी लोकतंत्र की सच्ची भावना को समझ सके।  कार्यक्रम का संचालन अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे कांग्रेस के सिद्धांतों, गांधीवादी विचारधारा और सेवा दल के अनुशासन को जन-जन तक पहुँचाने में अपनी पूरी निष्ठा से योगदान देंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे कांग्रेस प्रवक्ता अंश वत्स, युवा विधानसभा अध्यक्ष बल्लभगढ़ प्रदीप सैन, सेवा दल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष विशाल पांडे, टेकचंद शर्मा, मंजीत सिंह, दीपक चौहान, मनोज ख़ुटेला, सोनू शर्मा, करतार सिंह, नरेंद्र भारद्वाज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

बल्लभगढ़ के विधायक के बड़े भाई और राजनीति भीष्मपितामह टीपर चंद शर्मा सफाई अभियान में शामिल होते हुए

बल्लभगढ़ नितिन बंसल संपादक। आने वाले त्योहारों से पूर्व बल्लभगढ़ के विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गय...

Popular Posts