Saturday, March 5, 2022

रोटरी क्लब ने लगाया महिलाओं को कैंसर से बचाव लिए नि:शुल्क मेमोग्राफी चैकअप शिविर


 

बल्लभगढ़ , 5 मार्च। बल्लभगढ़, रेखा चौहान और सुरभि बंसल,  (लाइव न्यूज़ मंत्रा)।  

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी विश्व में समस्या का विषय बनी हुई है। बढ़ती उम्र की महिलाओं में इसका प्रतिशत आज तेजी से बढ़ रहा है। इसी के चलते महिलाओं को इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल ने आज बल्लभगढ़ के सीही गेट स्थित डॉ. तिवारी क्लीनिक पर नि:शुल्क मेमोग्राफी चैकअप शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर 40 और उससे ऊपर की आयु वर्ग की दो दर्जन से अधिक महिलाओं की मैमोग्राफी जांच की गई। शिविर का विधिवत उद्घाटन उपमंडल अधिकारी (नागरिक) त्रिलोक चंद ने मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहकर किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन जगदीश सहदेव, क्लब अध्यक्ष रोटेरियन केबी जैन, सचिव आईपी सिंह व प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेश वर्मा ने मुख्यातिथि का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
  इस अवसर पर मुख्यातिथि एसडीएम त्रिलोक चंद ने रोटरी क्लब व डॉ. तिवारी क्लीनिक के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा महिलाओं की इस प्रकार की चिकित्सा से संबंधित शिविर का आयोजन करना अत्यंत सराहनीय कार्य है। इसके फलस्वरूप महिलाओं को अपना चेकअप कराने के अलावा इस संबंध में जागरूकता भी हासिल होती है। वहीं रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन जगदीश सहदेव तथा क्लब अध्यक्ष रोटेरियन केबी जैन ने मुख्य अतिथि व उपस्थित चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब आगे भी समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करता रहेगा क्योंकि ये टेस्ट काफी महंगे होते हैं जिससे गरीब महिलाएं अपनी जांच कराने में असमर्थ रहती हैं। उन्होंने बताया कि वैसे इस टेस्ट की कीमत करीब 5000 रुपए के करीब है लेकिन रोटरी क्लब इन सभी महिलाओं के लिए निशुल्क सेवा प्रदान की। इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेश वर्मा ने बताया कि 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 2 साल में कम से कम एक बार इस टेस्ट को जरूर करवाना चाहिए ताकि स्तन कैंसर जैसी बीमारी से बचा जा सके।  

1 comment:

Popular Posts