Sunday, March 6, 2022

डबल इंजन की सरकार में बल्लभगढ़ की जनता को मिला 6 लाइन पुल और 4 लेन रोड

फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल की रिपोर्ट :

बल्लभगढ़, लाइव न्यूज़ मंत्रा। रविवार का दिन बल्लभगढ़ की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया  केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के परिवहन खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज रविवार को बल्लभगढ़ में लगभग ₹10 करोड़ की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात लोगों को दी है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक नरेंद्र गुप्ता ने स्थानीय सेक्टर -3 और सेक्टर- 8 को जोड़ने वाले गुरुग्राम नहर के पुल को छह मार्ग बनाकर और पुल से तिगांव रोड तक आरएमसी का रोड चार मार्गीय बनाकर जनता को समर्पित किया है। सेक्टर 3 में सिंचाई विभाग द्वारा गुड़गांव कैनाल पर बनाये गए 6 लाइन पुल और नगर निगम द्वारा बनाई गई करीब 1 किलोमीटर लंबी 4 लेन रोड का किया उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया है। जहां एक और बल्लबगढ को फरीदाबाद विधानसभा से जोड़ने वाला यह पुल सिचांई विभाग ने करीब 7 करोड़ 50 लाख की लागत लगी है । वही दूसरी और नए पुल से तिगांव रोड तक 4 लेन रोड करीब 2 करोड़ 10 से ज्यादा धनराशि से निगम द्वारा तैयार किया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा फरीदाबाद के विकास में कोई कमी नही छोड़ेंगे। फरीदाबाद को विकास के क्षेत्र में नंबर वन बनाकर ही दम लूंगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद को 520 करोड़ रुपए  की धन राशि के के विकास कार्यों की सौगात जल्द देंगे 
             उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को वडोदरा दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट, 4 राष्ट्रीय राजमार्गों की के साथ जोड़कर फरीदाबाद को चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर करने का प्रयास किया जा रहा है। फरीदाबाद की जनता ने पिछले चुनावों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की डबल इंजन की सरकार और नगर निगम में भी बीजेपी की सरकार देकर फरीदाबाद की जनता ने विकास के लिए वोट दिया है । जिसकी बदौलत से आज फरीदाबाद में हर गली मोहल्ले चौराहों पर विकास कार्य क्रियान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद और गुरुग्राम की 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेलवे लाइन की भी डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। जल्द ही इस मेट्रो के कार्य का भी शुभारंभ किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और उनके बड़े भाई  भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा की बल्लभगढ़ के विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर पीठ थपथपाते हुए कहा कि निश्चित तौर पर बल्लभगढ़ आज हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्र में विकास के क्षेत्र में रोल मॉडल बन रहा है। सात साल में भाजपा सरकार में यहाँ के विधायक मूलचन्द शर्मा ने बल्लबगढ की सूरत बदली है। आज बेटियों के पढ़ने के लिए  स्कूल कालेज, आरएमसी सड़क ,सीवर और 4 नए पुल बनवाये है। केंद्रीय  राज्य मंत्री गुर्जर ने कहा पूर्व की सरकारों में जनप्रतिनिधियों की नीयत साफ नही थी। इसलिए पिछड़ा बल्लबगढ हुआ था। उन्होंने कहा कि पिछले 40 साल में फरीदाबाद में इतने विकास कार्य नहीं हुए जितने की गत साडे 7 सालों में फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में हुए हैं। इसके लिए बल्लभगढ़ और फरीदाबाद की जनता भलीभांति परिचित है।  विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के विकास के लिए करोड़ों रुपए सैकड़ों करोड़ों रुपए की धनराशि की सौगात देकर एक मिसाल कायम की है। इससे पहले किसी भी मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के विकास के लिए इतनी धनराशि आज तक नहीं दी है। इस अवसर  एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव, एसीपी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल, चीफ इंजीनियर प्रदीप, अधीक्षक अभियंता एमसीएफ ओमवीर, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता बीएस रावत, एसडीओ अरविंद शर्मा के अलावा भाजपा जिला गोपाल शर्मा, पूर्व चैयरमेन सुरेंद्र तेवतिया,टिपरचंद शर्मा, पारस जैन,मूलचन्द मित्तल,दीपक यादव,महेश ग़ोयल,योगेश शर्मा, दीपक चौधरी,लखन बैनीवाल,हरप्रसाद गोड़,कार्तिक वशिष्ठ, राकेश गुर्जर, बुद्धा सैनी, प्रताप भाटी, रमेश भारद्वाज, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, डॉ आर एन सिंह, पूरण शर्मा, कैलाश शर्मा, गजेंद्र वैष्णव, अनुराग गर्ग,रवि भगत, राजेन्द्र शर्मा, विनोद गोस्वामी, कौशल शर्मा,अलका भाटिया, मुकेश अग्रवाल,प्रेम मदान, संगीता नेगी,नीलम चौधरी, महावीर सैनी सहित शहर के गणमान्य लोग और अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts