Thursday, January 28, 2021

72वा गणतंत्र दिवस को बल्लभगढ़ के वार्ड 37 में धूमधाम से मनाया गया।

72वा गणतंत्र दिवस को  बल्लभगढ़ के वार्ड 37 में धूमधाम से मनाया गया।

बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। 
बल्लभगढ़ शहर के समाजसेवी उमेश कोशिक ने वार्ड नं 37 के सभी लोगो के साथ बल्लभगढ़ में  72वा गणतंत्र दिवस  को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया महाराजा अग्रसेन पार्क चावला कॉलोनी में भी पार्क रखरखाव समिति द्वारा 72वा गणतंत्र दिवस 30 फीट ऊंचा झंडा फहराकर मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड नम्बर 37 के पार्षद दीपक चौधरी ओर समाजसेवी उमेश कौसिक ने ध्वजारोहण करके की कार्यक्रम लगभग 9 बजे शुरू हुआ और ध्वजारोहण के बाद स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के कार्यक्रम पेश किए जिसको वहाँ आये हुए लोगो ने बहुत सराहा ओर बच्चों के अन्दर ऐसी देशभक्ति की भावना को देखकर भावभिवोर हो गए एक बच्चे ने ए मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी गाना गाकर सभी उपस्थिति लोगो की आँखे नम कर दी मुख्यअतिथि दीपक चौधरी ने कार्यक्रम में आये लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था।समिति के प्रधान नरेन्द्र सरोह ने पार्क के बारे में बताया कि उनकी टीम ने पार्क के विकास के लिए ओर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए 500 पेड़ लगाए है और बुजुर्ग लोगो के लिए ओल्डएज होम बनाया जाएगा  जिसमे न्यूज़ पेपर ,दवाई ,खाने का सामान ,पीने का पानी,उपलब्ध कराया जाएगा और गरीब बच्चों को भी निशुल्क सीझा दी जाएगी कार्यक्रम में तिरलोक चंद सत्यनारायण,नोरंग शर्मा बिजेंद्र साहू, शिव कुमार,कांता देवी हरमीत कौर,राजबीर गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद थे।

Wednesday, January 27, 2021

एनटीपीसी फरीदाबाद में 72वां गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन।

फरीदाबाद, बल्लभगढ़ नितिन बंसल की रिपोर्ट
बल्लभगढ़ स्थित एनटीपीसी फरीदाबाद में 26 जनवरी 2021 को 72वां गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन कोविड -19 महामारी को ध्यान में रख कर सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ किया गया। इस अवसर परियोजना प्रमुख श्री चिन्नानन रवि ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर झंडे को सलामी दी तत्पश्चात सीआईएसएफ जवानो द्वारा झंडे को सलामी दी गयी। श्री चिन्नानन रवि, मुख्य महाप्रबंधक ने इस पावन अवसर पर सभी दर्शकों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी और उन महान नायकों एवं योद्धाओं को याद किया जिनके अथक परिश्रम एवं प्रयासों से हमने आजादी प्राप्त की और एक गणतन्त्र राष्ट्र के रूप में विश्व मानचित्र पर अपनी पहचान बनाई। इस अवसर पर कर्मचारियों और परिवारजनों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गयी जो बहुत ही मनमोहक और जोश भरने वाली थी। कोविड-19 के प्रसार को खत्म करने के उद्देश्य से इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रतिभागियों ने घर पर ही विडियो बनाया जिसका प्रसारण टीम एप्प एवं यूट्यूब के माध्यम से किया गया। कोरोना महामारी के इस कठिन परिस्थिति में गणतन्त्र दिवस का आयोजन सोशल मीडिया जैसे इंटरनेट, यूट्यूब, टीम एप्प का सहारा लेकर इस पावन अवसार को हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। 
इस कार्यक्र्म के दौरान परियोजना प्रमुख के साथ साथ सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण, ए सी, सी आई एस एफ और जवान एवं एसोशिएट कर्मचारी कोरोना को ध्यान में रख कर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु इस पावन अवसर के गवाह बने।

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts