72वा गणतंत्र दिवस को बल्लभगढ़ के वार्ड 37 में धूमधाम से मनाया गया।
बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लभगढ़ शहर के समाजसेवी उमेश कोशिक ने वार्ड नं 37 के सभी लोगो के साथ बल्लभगढ़ में 72वा गणतंत्र दिवस को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया महाराजा अग्रसेन पार्क चावला कॉलोनी में भी पार्क रखरखाव समिति द्वारा 72वा गणतंत्र दिवस 30 फीट ऊंचा झंडा फहराकर मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड नम्बर 37 के पार्षद दीपक चौधरी ओर समाजसेवी उमेश कौसिक ने ध्वजारोहण करके की कार्यक्रम लगभग 9 बजे शुरू हुआ और ध्वजारोहण के बाद स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के कार्यक्रम पेश किए जिसको वहाँ आये हुए लोगो ने बहुत सराहा ओर बच्चों के अन्दर ऐसी देशभक्ति की भावना को देखकर भावभिवोर हो गए एक बच्चे ने ए मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी गाना गाकर सभी उपस्थिति लोगो की आँखे नम कर दी मुख्यअतिथि दीपक चौधरी ने कार्यक्रम में आये लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था।समिति के प्रधान नरेन्द्र सरोह ने पार्क के बारे में बताया कि उनकी टीम ने पार्क के विकास के लिए ओर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए 500 पेड़ लगाए है और बुजुर्ग लोगो के लिए ओल्डएज होम बनाया जाएगा जिसमे न्यूज़ पेपर ,दवाई ,खाने का सामान ,पीने का पानी,उपलब्ध कराया जाएगा और गरीब बच्चों को भी निशुल्क सीझा दी जाएगी कार्यक्रम में तिरलोक चंद सत्यनारायण,नोरंग शर्मा बिजेंद्र साहू, शिव कुमार,कांता देवी हरमीत कौर,राजबीर गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment