फरीदाबाद, बल्लभगढ़ नितिन बंसल की रिपोर्ट
बल्लभगढ़ स्थित एनटीपीसी फरीदाबाद में 26 जनवरी 2021 को 72वां गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन कोविड -19 महामारी को ध्यान में रख कर सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ किया गया। इस अवसर परियोजना प्रमुख श्री चिन्नानन रवि ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर झंडे को सलामी दी तत्पश्चात सीआईएसएफ जवानो द्वारा झंडे को सलामी दी गयी। श्री चिन्नानन रवि, मुख्य महाप्रबंधक ने इस पावन अवसर पर सभी दर्शकों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी और उन महान नायकों एवं योद्धाओं को याद किया जिनके अथक परिश्रम एवं प्रयासों से हमने आजादी प्राप्त की और एक गणतन्त्र राष्ट्र के रूप में विश्व मानचित्र पर अपनी पहचान बनाई। इस अवसर पर कर्मचारियों और परिवारजनों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गयी जो बहुत ही मनमोहक और जोश भरने वाली थी। कोविड-19 के प्रसार को खत्म करने के उद्देश्य से इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रतिभागियों ने घर पर ही विडियो बनाया जिसका प्रसारण टीम एप्प एवं यूट्यूब के माध्यम से किया गया। कोरोना महामारी के इस कठिन परिस्थिति में गणतन्त्र दिवस का आयोजन सोशल मीडिया जैसे इंटरनेट, यूट्यूब, टीम एप्प का सहारा लेकर इस पावन अवसार को हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्र्म के दौरान परियोजना प्रमुख के साथ साथ सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण, ए सी, सी आई एस एफ और जवान एवं एसोशिएट कर्मचारी कोरोना को ध्यान में रख कर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु इस पावन अवसर के गवाह बने।
No comments:
Post a Comment