बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लभगढ़ सब्जी मण्डी से सब्जी लेकर आ रहे एक व्यक्ति की ऑटो पलटने से मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव फतेहपुर बिल्लौच निवासी होशियार सिंह नामक व्यक्ति सब्जी बेचने का काम करता था। प्रतिदिन की तरह आज भी वह बल्लभगढ़ सब्जी मण्डी से थोक में सब्जी लेकर ऑटो में सवार होकर घर आ रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर असंतुलित होक ऑटो पलट गया, जिससे होशियार की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment