Saturday, May 23, 2020

WJI सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ ने आज ढाई सौ पत्रकारों को निःशुल्क कोरोना सुरक्षा किट का वितरण किया।

नई दिल्ली,23मई, 2020 ( लाईव न्यूज़मंत्रा) आज दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्तिथ भारतीय मजदूर संघ मुख्यालय ठेंगड़ी भवन में लगभग ढाई सौ ज़्यादा दिल्ली के पत्रकारों को आयुर्वेदिक काढ़ा, हवन सामग्री,जो कि पंचगव्य आधरित आयुर्वेदिक कैसर अस्पताल पंजाबी बाग की तरफ़ से आयुर्वेदिक सनीटाइज़र और मास्क का वितरणकिया गया।अस्पताल के अध्य्क्ष अतुल सिंघल के मुताबिक ये सभी उत्पादो में जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है ,
दिल्ली में बढ़ती कोरोना महामारी के चलते सबसे ज्यादा खतरा पत्रकारों के ऊपर मंडरा रहा है, ये बचाव किट कोरोना से बचाव में उपयोगी साबित होंगी,इसी को ध्यान में रखते हुए आज भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, यूनिवर्सल हेल्थ फाउंडेशन की उपाध्यक्ष गुंजन गुप्ता, व सहयोगी शीतल गुप्ता, आयुर्वेदिक कैंसर इंस्टीट्यूट पंजाबी बाग के आयुर्वेदाचार्य वैद्य मुकन्द वाणी,व जगदीश जोशी(राष्ट्रीय वित्त सचिव भारतीय मजदूर संघ) अस्पताल के अध्यक्ष अतुल सिंगल सचिव विवेक गर्ग, वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, राष्ट्रीय सचिव विपिन चौहान, के सानिध्य में यह बचाव सामग्री का वितरण किया गया, इस अवसर पर संगठन मंत्री पवन कुमार को पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह राहत सिर्फ़ इस बात सांकेतिक है और प्रोत्साहन स्वरूप है कि इससे प्रेरणा लेते हुए आप सभी लोग भी जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मीडिया अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रही है इसलिए यह असली कोरोना वॉरियर है,सरकार को इनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
दूसरी तरफ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यूनिवर्सल हेल्थ फाउंडेशन की उपाध्यक्ष और आनंद विहार वार्ड, पूर्वी दिल्ली से निगम पार्षद गुंजन गुप्ता ने कहा, “आयुर्वेदिक काढ़े के अबतक के 10500 पैकेट्स का निशुल्क वितरण एक प्रयास है की सभी नागरिकों में हमारे पौराणिक वैदिक पद्ति को अपनाने और अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की जागरूकता आये । कोरोना एक ऐसी महामारी है जो शरीर से ज़्यादा हमारी मानसिकता पर प्रभाव डाल रही है । बहुत आवश्यक है कि हम इससे डरे नहीं और अपने शरीर को अंदर से मज़बूत बनाएं ।” दिल्ली की निगम पार्षद गुँजन गुप्ता ने एलान किया कि उनका संगठन हमेशा ही पत्रकारों के हितों के लिए आगे भी प्रयास करती रहेंगी।
डब्लूजेआई के महासचिव नरेंद्र भंडारी ने कहा कि मीडिया कर्मियों को इस समय फील्ड में कार्य करते हुए अपने तथा परिवार जनों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है,उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा किट की अभी शुरुआत है इस तरह की मुहिम पत्रकारों के लिए आगे भी जारी रहेंगी, इन दिनों दिल्ली के लगभग 123 मीडिया कर्मियों को राशन किट भी उपलब्ध करवाई गई है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने पत्रकारों से कहा कि ये कोरोना बचाव सामग्री सिर्फ़ सांकेतिक है, हम पत्रकारों को इसे अपने दिनचर्या में शामिल करना ही होगा।
आज ठेंगडी भवन में आने वाले सभी पत्रकारो का पहले हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts