Saturday, May 9, 2020

हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में अधिकारियों के ट्रांसफर व नई नियुक्ति की गई

हरियाणा सरकार द्वारा विशेष प्रशासनिक बदलाव 51 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर ।


ग्रुप संपादकीय।
चंडीगढ़, 9 मई- कोरोना वायरस ने जहां पूरा हरियाणा प्रदेश व  पूरा भारत अपनी चपेट में लिया हुआ है वही हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में तुरंत प्रभाव से तीन आईएएस एवं एक एचसीएस अधिकारी के नियुक्ति एवं स्थानातंरण आदेश जारी किए हैं।खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव संजीव वर्मा को प्रबंध निदेशक, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम और प्रबंध निदेशक, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम का कार्यभार सौपा गया है।परिवहन आयुक्त एवं परिवहन विभाग के विशेष सचिव सत्यवीर सिंह फुलिया को अपने वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव का कार्यभार भी सौपा गया है।हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम और हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की प्रबंध निदेशक तथा वित्त विभाग की अतिरिक्त सचिव सुश्री आमना तसनीम को निदेशक, भूमिजोत चकबंदी एवं भू-रिकार्ड, विशेष अधिकारी (मुख्यालय) एवं विशेष एलएओ तथा अतिरिक्त सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और अतिरिक्त सचिव, वित्त विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।राजेन्द्र कुमार, प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल,जींद को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हिसार नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts