Wednesday, May 6, 2020

शराब के ठेके खुले, लगी लबी लाईनें, नहीं मची अफरा-तफरी


बल्लभगढ़, नितिन बंसल/ फूलसिंह चौहान । 
हरियाणा सरकार द्वारा शराब के ठेके को अनुमति मिलते ही
शराब के ठेके खुलने पर सोशल डिस्टेसिंग के साथ
अपनी बारी का इंतजार करते शराब के दिवाने।

बल्लभगढ़ व फरीदाबाद में ठेके खुलते ही कुछ स्थानों पर लोगों की लाईन लगनी शुरू हो गई।  ठेके संचालकों द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़ा किया गया।हरियाणा सरकार द्वारा सुबह 7:00 बजे से लेकर रात्रि 7:00 बजे तक शराब के ठेके खुले रहेंगे । यह आदेश कल की गए चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।  हरियाणा सरकार द्वारा शराब के दाम में सेस नामक टैक्स की लगाया सबसे अधिक लोग बल्लभगढ़ के तिगांव रोड स्थित ठेके के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए व तिकोना पार्क के सामने एनआईटी नंबर 1 में पहुंचने शुरू हो गए हैं। इन ठेके पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगने लगी। कई ठेकों की चाबी ही गुम हो गई, ताला तोडकऱ वो ठेके खोलने पड़े। खबर लिखे जाने तक बल्लभगढ़ व फरीदाबाद में शराब खरीदने को लेकर कोई अधिक मारामारी देखने को नहीं मिली। दिल्ली जैसी घटना बल्लभगढ़ व फरीदाबाद में ना  हो, इसके लिए पुलिस ने पहले ही अपनी योजना तैयार कर ली थी। पुलिस कमिशनर ने एक दिन पहले ही सभी अधिकारियों को चेतावनी जारी कर दी थी। यही वजह है कि अनेक ठेकों पर पुलिस भी पहुंच गई। बल्लभगढ़ व एनआईटी में 
शराब की दुकानों पर चस्पा की गई नई  रेट लिस्टें 
ठीक सामने व्यापार मंडल के पास एनआईटी नंबर 1 में स्थित ठेके पर ही दिखाई दी। वहां जरूर लोग काफी संख्या  में पहुंच गए। इसके अलावा बाकि ठेकों पर कम ही लोग दिखाई दिए। सैक्टर 3, सैक्टर 12 व बाटा हाईवे के तीनों ठेकों की चाबी ही नहीं मिली, वहां किसी तरह से ठेके खोले गए। इसके अलावा बल्लभगढ़ व फरीदाबाद के कंटेनमेंट जोन में शराब के ठेके नहीं खोले जा सके हैं। वहां के लोग अन्य स्थानों पर शराब खरीदने पहुंचे । बल्लभगढ़ में कई स्थानों पर ठेके खोले भी नहीं गए हैं। बताया गया है कि अधिकांश ठेकों से लॉकडाऊन के दौरान शराब जमकर बेची गई है। इसलिए कई ठेकों का माल ही कम  हो गया। इसके अलावा शराब के गोदाम जिहें एल-1 कहा जाता है , उनकी नीलामी ना होने को लेकर भी दिक्कत है, जब एल1 से माल ठेकों पर पहुंचेगा ही नहीं तो ठेके खुलेंगे कैसे। यह भी एक बड़ा मामला सामने आ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts