Monday, May 11, 2020

लॉकडाउन बेसर : खुली दुकानें, हो रहे अवैध निर्माण, प्रशासन मौन

             

       

बल्लभगढ़, नितिन बंसल / फूलसिंह चौहान।  

लॉकडाउन में सड़क पर बन रहे अवैध निर्माण का दृश्य।
लॉकडाउन के चलते बल्लभगढ़ में निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे है, जिसको रोकने के लिए न तो कोई नगर निगम का अधिकारी ही आता और न ही कोई प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है।  मामला बल्लबगढ़ की भगतसिंह कॉलोनी का सामने आया है जहां पर भगतसिंह कॉलोनी की 1 नम्बर दाहिने हाथ वाली गली में एक व्यक्ति ने सरकारी सडक़ पर ही कब्जा कर डाला उसने अपने घर के बाहर सडक़ को घेरते हुए 5 फुट की पक्की दीवार खंीच दी और उसके बाद भी उसका मन नही भरा तो उसने 5 फ़ीट की दीवार के बाद भी स्लैब डालने के लिए रोड़े पत्थर डाल दिये लेकिन नगर निगम कर्मचारी अपनी आँखें मुंदे बेढे हुए है और ये करामात केवल एक गली की नही है बल्कि जहाँ जिस भी वयक्ति का दाव लग रहा है वो रोड घेरकर सरकार को चुना लगा रहा है। लॉकडाउन का फायदा उठाकर अवैध निर्माणकर्ताओं और कंस्ट्रक्शन करने वालों लोग भी धड़ल्ले से इस कार्याे को अंजाम दे रहे है। इतना ही नहीं बल्कि प्रशासन ने लॉकडाउन के तहत निर्माण कार्य की मंजूरी दे दी है, लेकिन यहां सभी नियम व कायदों को ताक पर रखा जा रहा है। साइट पर काम करने वाले मजदूरों का न तो कोई डाक्टरी टेस्ट किया जा रहा है और न ही उन्हें और सुविधाएं ही दी जा रही है बल्कि उन्हें सुबह काम के लिए बुलाया जाता है और शाम को भेज दिया जाता है, 
लॉकडाउन में खुली दुकानों में बाहर सड़क पर काम करते मजदूर
जबकि प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिस साइट पर 10 के करीब मजदूर काम करेंगे निर्माणकर्ता को उनके रहने-खाने का इंतजाम करना होगा। इतना ही नहीं बल्कि शहर में अन्य जगहों पर भी लॉकडाउन की खुली अवहेलना हो रही है। किरयाने व दवाईयों की दुकान के अलावा साइकिल वक्र्स, हार्डवेयर स्टोर के अलावा अन्य दुकानें भी खुलती जा रही है, जिसके चलते बाजारों में भीडभाड देखी जा सकती है। लगातार बढ़ रही लोगों की तादाद कोरोना महामारी को भी बढ़ावा दे सकती है, लेकिन चौक-चौराहों पर बैठी पुलिस सब कुछ देखते हुए मूकदर्शक बनी हुई है। खोल सकेंगे दुकान लेकिन जैसा कि हमारा क्षेत्र बल्लमगढ़ फरीदाबाद रेड जोन में आया हुआ है और यहां पर दिल्ली केस की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके तहत सरकार ने लोकतंत्र लगा रखा है लेकिन लोकतंत्र कोई कंट्रोल नहीं है। यहां पर साइकिल विक्रेता, हार्डवेयर वाले भी दुकान खोले बैठे हैं जिससे बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाता लगता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को हवा देना चाहते हैं अगर ऐसे ही हालात रहे और जिला प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही नहीं की तो यह महामारी भयंकर रूप धारण कर लेगी जहां डेढ़ महीने लोगों ने घर पर रहकर लॉक डाउन का पालन किया वह सारी मेहनत बेकार चले जाएगी और यह महामारी विकराल रूप ले लेगी।  वहीं मनोज गोयल का कहना है कि कहना है कि लॉकडाउन में जब सभी दुकानें खुलने लगी है तो जूस की दुकानें भी खोलनी चाहिए ताकि लोगों को ताजा जूस पीने को मिले और वह स्वस्थ्य रह सके। उन्होंने कहा कि जूस विक्रेताओं पर भी नियम लागू करके उनकी दुकानें भी खुलवाई जानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts