Friday, May 15, 2020

एनटीपीसी ने फिर सैकड़ों परिवारों को वितरित किया राशन

 बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
गरीबों को राशन वितरित करते एनटीपीसी के जीएम डी नंदी
एनटीपीसी ने आज फिर से फरीदाबाद के ग्रामीा अंचल में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को सूखा राशन वितरित किया। कल भी सैकड़ों परिवारों को एनटीपीसी ने राशन वितरित किया था। सुखा राशन वितरा का यह कार्यक्रम लगभग डेढ़ महीने से एनटीपीसी फरीदाबाद के ग्रामीा अंचल में कर रहा है। फरीदाबाद में तिगांव में एनटीपीसी के अधिकारी सरपंच और ग्रामीाों के साथ मिलकर यहां रहने वाले गरीब और प्रवासी परिवारों को राशन वितरा करने पहुंचे हैं। कल एनटीपीसी में नीम का और मिर्जापुर में राशन वितरा किया था।गांव के सरपंच रिंकू जोड़ला की माने तो आज एनटीपीसी ने उनकी अदा ना पट्टी में रहने वाले 50 परिवारों को सूखा राशन वितरा किया है और इससे पहले डेढ़ सौ परिवारों को राशन वितरा किया था।सरपंच की माने तो एनटीपीसी ने गांव में आरो लांट लगाने के अलावा और भी कई काम किए हैं। उनके गांव को जब जरूरत पड़ती है तब एनटीपीसी ग्रामीाों की पूरी मदद करता है। एनटीपीसी के जीएम  डी नंदी की माने तो उहोंने ग्रामीा क्षेा में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को सूखा राशन वितरित किया है जिसमें आटा, दाल, चावल, नमक और तेल शामिल है। इसके अलावा राहत कोष में भी उहोंने फरीदाबाद के जिला उपायुक्त को 500000 तथा 300000 का चेक दिया है। उनकी मानें तो आने वाले दिनों में एनटीपीसी का यह अभियान जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts