Thursday, May 14, 2020

डबुआ मंडी व सेक्टर-16 ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मंडी मई 16 से 19 तक रहेगी पूरी तरह से रहेगी बंद

फरीदाबाद, 14 मई, नितिन बंसल।
जिलाधीश यशपाल ने डबुआ सब्जी मंडी व सेक्टर-16 ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मंडी को चार दिन 16 मई से 19 मई तक पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश पारित किए हैं। जिलाधीश ने आदेशों में बताया कि इस अवधि में मंडी की सभी दुकान, बूथ बंद रहेंगे तथा सभी प्रकार का कारोबार भी बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि डबुआ सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान व मार्केट कमेटी फरीदाबाद के सचिव के पत्र के संदर्भ में तथा पिछले दिनों डबुआ सब्जी मंडी से संबंधित कई लोग संक्रमित पाए जाने पर यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने आदेशों में स्वास्थ्य विभाग के उप सिविल सर्जन डा. रामभगत को निर्देश दिए हैं कि इस अवधि मेें आढ़तियों, पल्लेदारों, मुनीमों का कोरोना टेस्ट करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम के एमओएच को निर्देश दिए कि वे दोनों सब्जी मंडियों में सेनिटेशन करवाना सुनिश्चित करें। यदि कोई व्यापारी या आढ़ती इन आदेशों का उल्लंघन करतो है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts