Thursday, May 14, 2020

रसुखदार पर कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पाई पुलिस, उलटे पत्रकारों पर भड़के थाना प्रभारी

थाने में बोरों में रखा भारी मात्रा में बीड़ी, गुटका और तंबाकू उत्पाद
बल्लभगढ़, 14, मई। फूलसिंह चौहान। कल्पना चावला सिटी पार्क के पास गुरुवार को चेकिंग केे दौरान पुलिसकर्मियों ने भारी मात्रा में बीड़ी और काफी सामान बरामद कर छोटे टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि यह छोटा टेंपो बीडी की बोरियों को लेकर जिला नीमका जेल में जा रहा था। बताया यह भी जाता है कि जननायक जनता पार्टी के एक नेता इस बीड़ी की खेप को सप्लाई कर रहा था। आदर्श नगर थाना प्रभारी पूरे मामले में अनभिज्ञता जताते हुए लीपापोती करते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में ना तो बीड़ी की खेप को जब्त किया और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई किसी तरह की कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पना चावला सिटी पार्क के पास पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी वहां से एक छोटा टेंपो गुजरने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसे खुलवा कर जांच की। जांच में टैंपू के अंदर बीडी, गुटका आदि की खेप दिखाई दी तो पुलिसकर्मी टेंपो चालक और टैंपू को आदर्श नगर थाना में लेकर चले गए। बताया जाता है कि कोरोनावायरस को लेकर सरकार ने बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला और तंबाकू जैसे उत्पादकों पर बैन लगाया हुआ है। फरीदाबाद जिले में आए दिन बीडी का काम करने वाले दुकानदारों और होल्सेलर पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। जब कार्रवाई करने की बात आई तो पुलिसकर्मी कानून का पाठ पढ़ते नजर आए। क्योंकि यह माल जननायक जनता पार्टी के एक नेता का था, इसलिए पुलिसकर्मी यह कहते नजर आए की बीड़ी पर कोई बैन नहीं है। यहां तक कि आदर्श नगर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र पत्रकारों द्वारा इस मामले में कार्रवाई किए जाने की बात पूछने पर भड़क गए ओर मामले पर अनभिज्ञता जताई। इस मामले में जब पत्रकारों ने एसीपी जयवीर राठी से बातचीत की तो उन्होंने थाना प्रभारी को इस मामले में कहा कि यदि इस मामलेे कोई कार्रवाई बनती है तो कार्रवाई की जाए। वहीं थाना प्रभारी ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts