Monday, March 9, 2020

होली पर बल्लभगढ़ को मिली एक साथ दो सौगात, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय व सुलभ शौचालय

फूलसिंह चौहान व नितिन बंसल की विशेष सम्पादकीय : 

9 मार्च, बल्लभगढ़। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज पंचायत भवन (तहसील) में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बल्लभगढ़ कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया इस मौके पर तहसील और  जनसंपर्क विभाग के अधिकारी व शहर के तमाम पत्रकार मौजूद रहे। शहर में आज कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ पत्रकार बंधुओं की एक काफी पुरानी मांग को पूरा करते हुए सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बल्लभगढ़ कार्यालय का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया।  इस मौके पर जनसंपर्क विभाग के लोगों को मंत्री की तरफ से होली की शुभकामनाएं भी दी गई कैबिनेट मंत्री ने विभाग के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ में जन सूचना एवं संपर्क का कार्यालय खुलने के बाद सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार तो होगा ही साथ ही पत्रकार बंधुओं को बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार पूरे दिन मेहनत करके समाज और प्रशासन के बीच में एक कड़ी का काम करता है और उसको सुविधाएं देना सरकार का कर्तव्य है और इसी को सार्थक करते हुए आज
बल्लभगढ़ में भी सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बनाया गया है साथ ही उन्होंने पत्रकारों को यह भी विशवास दिलाया कि उक्त कार्यालय को बहुत ही कम समय  में तैयार किया गया है इसमें जो कुछ कमियां फ़िलहाल रह गयीं है उन्हें अति शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। और गर्मियों के आने से पहले इस कार्यालय को वातानुकूलित भी करा दिया जायेगा। इस के बाद
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ बस अड्डा के सामने 20 लाख की  लागत से बनकर तैयार हुए एक बहुप्रतीक्षित सुलभ शौचालय का भी उद्घाटन किया मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत अभियान के तहत बल्लभगढ़ में अनेक सुलभ शौचालय बनाए गए हैं ताकि कोई भी खुले में शौच इत्यादि ना करें और सुलभ शौचालय का प्रयोग किया जा सके उन्होंने कहा कि जब हम शौचालय का प्रयोग करेंगे तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे। लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी की बल्लबगढ़ की गरीब जनता इन सुलभ शौचालयों का 2 रूपये में पेशाब, 5 रूपये में शौच व 10 रूपये में स्नान जेसे महंगे दरों पर कितना इस्तेमाल करतें हैं और बल्लभगढ़ व फरीदाबाद में दिल्ली व नॉएडा जेसे पडोसी शहर की तर्ज पर निशुल्क शौचालयों, महिलाओं के लिए पिंक निशुल्क शौचालयों देन आखिर कब और किसकी सरकार में यहीं की जनता को मिलती है फ़िलहाल तो फरीदाबाद की जनता को पेशाब के लिए भी अपनी जेब ढीली करनी पडती है जो की खुले में शौच का एक प्रमुख कारण है और इस बात को समझने या मानने के लिए कोई भी और किसी भी पार्टी का नेता नेता, या अधिकारी तेयार नही दिखाई जान पड़ता।   

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts