होली दीवाली जैसे बड़े त्यौहारों पर यू तो हर ओर से बधाईयों ओर शुभकामनाओं का तांता लगा रहता है लेकिन आज भी हमारे समाज में किन्नरों की बधाईयां और शुभकामनाओं का विशेष महत्व रहा है हमारे बुजुर्गो ने सदा ही किन्नरों को यथाशक्ति दान करने व उनसे आशर्वाद लेने साथ ही कभी किसी किन्नर कि बददुआ न लेने का आदेश व ज्ञान दिया है राजा बल्लू की ऐतिहासिक नगरी बल्लभगढ़ में होली दीवाली जैसे बड़े त्यौहारों पर पुराने समय से ही किन्नर समाज भजन गीत गाकर सुंदर नृत्य कर दुकानदारों की से भेंट स्वीकार कर अपना यापन करतें आए हैं। इसी कड़ी में बल्लभगढ़ क्षेत्र की प्रधान गुड्डी किन्नर व उनकी टीम ने शहर वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए बल्लमगढ अंबेडकर चौक मार्केट में मनमोहक होली भजन गाए और सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की इसकी झलकियां हमारे वीडियो में देखें....
No comments:
Post a Comment