मथुरा रॊड पर एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर, बाल बाल बची चार युवकों की जान
दुर्घटनाग्रस्त कार
दुर्घटनाग्रस्त कार व कार की टककर से टूटी हुई डिवाइडर ग्रिल
फरीदाबाद, 8 मार्च । फूलसिंह चौहान नितिन बंसल।मथुरा रॊड पर एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर डिवाइडर ग्रिल की वजह से बाल बाल बची चार युवकों की जान मामला आज दोपहर मथुरा रोड पर वाईएमसीए फ्लाई ओवर के उतरते ही ओरिएंट फेन कम्पनी के सामने का है जहां पर तिकोना पार्क से अपनी गाड़ी की सर्विस करा कर आ रहे हैं चार युवक वापिस अपने घर आ रहे। जल्द बाजी में शायद ये लोग अपनी गाड़ी की रफ्तार की ओर ध्यान देना भूल गए। और तीव्र गति से मथुरा रोड पर जैसे ही वाईएमसीए फ्लाईओवर से नीचे उतरे की तेज रफ्तार की वजह से अपने आगे जा रहे एक थ्री व्हीलर से टकराव को बचने के चलते गाड़ी का संतुलन खो बैठे और रोड के डिवाइडर को तोड़ते हुए डिवाइडर ग्रिल में गाड़ी जा टकराई इस भीषण भिड़ंत में डिवाइडर ग्रिल कार के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा। पर भगवान का शुक्र है इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लड़कों को कुछ चोटें आई। लेकिन अगर इस जगह पर डिवाइडर ग्रिल नहीं होती तो यह गाड़ी सड़क दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों से टकरा सकती थी और तव यह दुर्घटना काफी बड़ी हो सकती थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी व घायलों को इलाज के लिए अश्विनी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई पुलिस का कहना है जैसे ही है पता चला की हाईवे पर यह कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है और जाम लगा है तुरंत ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और गाड़ी को साइड कर जाम खुलवा दिया गया मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत हमारे पास नहीं पहुंची है घायलों का इलाज हो चुका है किसी को भी कोई गम्भीर चोट नहीं आई है। अगर पुलिस के पास कोई शिकायत आती है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल रास्ते को खुलवा दिया गया है। ज्ञातत्व रहे की हाइवे पर डिवाइडर ग्रिल लगाने का काम अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है। अभी भी मथुरा रोड पर कई स्थानों पर अभी भी डिवाइडर ग्रिल नहीं है और न ही बदरपुर से लेकर बल्लबगढ़ तक में ही इस पुरे रास्ते में मात्र कहीं कहीं ही रात को लाइटें जली होती हैं क्यूंकि इनमें से अधिकतर लाइटें खराब हैं जबकि लाइटों को लगें हुए अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है जबकि शहर में केंद व राज्य सरकार से दो दो मंत्री महोदय भी हैं और हमारा शहर भी स्मार्ट सिटी काम से काम कागजों में तो है ही। सरकार को इस और अति शीघ्र ध्यान देने की आवश्यकता है ।
No comments:
Post a Comment