Monday, March 9, 2020

त्यौहारों पर बदहाल यातायात व्यवस्था, लोग हुए परेशान

बल्लभगढ़ में जाम से जूझते वाहन चालक 
बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान 
त्योहारों के माहौल में जहां एक और भाईचारे का माहौल होता है वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा कोई भी सुरक्षा की व्यवस्था वही ढाक के तीन पात वाली रही। होलिका दहन पर जहां पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु करने के लिए आते हैं और महिलाएं व बच्चे शामिल होते हैं और वह भीड़ और अव्यवस्था का शिकार बनते हैं और ना ही कोई पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती है चाहे किसी का बच्चा गुम हो जाए चाहे किसी की चेन। बल्लभगढ़ शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है अन्य दिनों के अन्य में बुरा हाल रहता ही है लेकिन यह व्यवस्था त्यौहारों पर ट्रैफिक व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। आला अधिकारी वह ट्रैफिक पुलिस कितना ही जाम हो जाए कोई फर्क नहीं पड़ता है पुलिस और ट्रैफिक पुलिस केवल उगाई में और चालान काटने में ही व्यस्त रहती है, उनके सामने ट्रैफिक व्यवस्था जितनी भी बनी रहे वह ध्यान नहीं देते हैं एक साइड में खड़े होकर दोपहिया वाहन चालकों के जबरदस्ती चालान काटने में मशगूल रहते है। आज जब होली का त्यौहार है इस त्यौहार के मद्देनजर होलिका दहन जगह पर आने वालों की पूजा करने वालों की भीड़ होती है लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है और वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल देखा गया लोगों को घंटे घंटे जाम में फंसे रहे इसके साथ ही जाम में एंबुलेंस भी फंसी नजर आई। त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे ही है, एक तरफ पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा के बडे बडे दावे करते है परंतु यहां बल्लभगढ़ में उन दावों की हवा निकल रही है। आज शहर में परिवहन मंत्री ने होलिका दहन चौक  से महज 200 मीटर व 400 मीटर के  अन्तराल में दो उद्घाटन किए हैं लेकिन तब भी इस चौक  पर ट्रैफिक व कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए पुलिस या ट्रैफिक पुलिस का कोई अधिकारी तो दूर की बात कोई कांस्टेबल भी मौजूद नहीं था। संवाददाता से जब यहां पर जब लोगों की परेशानी देखी नही गई तो उन्होने ट्रैफिक एसीपी अभिमन्यु लोहान से बात की और उन्हें इस चौक स्थिति से अवगत तो उन्होंने हमें यह व्यवस्था दुरूस्त करने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोग होली के त्यौहार पर पुलिस प्रसाशन की इस उदासीनता पर हैरान व परेशान दिखाई दिए 


No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts