Friday, March 6, 2020

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित अन्य नेतागण ने जताया पूर्व विधायक के पिता के निधन पर शोक


परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित अन्य नेतागण ने जताया पूर्व विधायक के पिता के निधन पर शोक 

 विशेष सम्पादकीय  नितिन बंसल (नि.स )
बहादुरगढ़, 6 मार्च।
कौशिक जी के परिवार को सांत्वना देते हुए मंत्री जी 
हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया साथ ही साथ कौशिक जी एक अच्छे  नेता थे भगवन उनके आत्मा को शांति  प्रदान करे, शुक्रवार को परिवहन मंत्री शहर के आदर्श नगर स्थित पूर्व विधायक नरेश कौशिक के निवास स्थान पर पहुंचे और स्व.रामकरण कौशिक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
         
 स्व.रामकरण कौशिक के चित्र पर पुष्पांजलि
अर्पित करते हुए मंत्री जी 
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित बहादुरगढ़ से विधायक राजेंद्र सिंह जून, जिला परिषद उपाध्यक्ष योगेश सिलानी, भाजपा नेता विक्रम कादियान, डा.राकेश, राजेश जून, जगदीश नंबरदार, लाला मुरारीलाल, मार्केट कमेटी बहादुरगढ़ से चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल, बेरी मार्केट कमेटी चेयरमैन मनीष शर्मा सहित अन्य नेतागण ने पीडि़त परिवार को सांत्वना देते हुए शोक जताया। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि उनके पिता स्व.रामकरण कौशिक की तेरहवीं 16 मार्च को उनके निवास स्थान आदर्श नगर बहादुरगढ़ में होगी जबकि सत्रहवीं का कार्यक्रम 20 मार्च को उनके पैतृक गांव लोवा खुर्द में बाबा जोहड़ वाले मंदिर परिसर में होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts