वैश्य महिला मंडल ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान ।
![]() |
वैश्य महिला मंडल चावला कॉलोनी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में फूलों की होली का एक दृश्य। |
![]() |
वैश्य महिला मंडल चावला कॉलोनी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में कृष्ण राधा की झांकी का दृश्य |
जितेंद्र सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम में आयोजन समिति की पूनम गोयल, शशी सिंगला, राजरानी गोयल, प्रेरणा अग्रवाल, सीमा सिंगला, छवि बंसल, रेनू गुप्ता, हेमा जैन, कविता सिंगला, पूनम अग्रवाल, इंदु गोयल, रजनी गर्ग, पूनम गुप्ता, ममता जैन, दीपा गर्ग, भावना मंगला, पूनम सिंगला, मधु जैन एवं अन्य अनेकों महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में वैश्य अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भगवान दास गोयल गोयल, महासचिव टेक चंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, जोगिंदर सिंगला, विजय जैन, सूरज सिंगला, लोकेश अग्रवाल एवं ललित गोयल का प्रमुख योगदान रहा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का प्रबंध भी आयोजन समिति की ओर से किया गया था, जिसका महिलाओं ने जमकर आनंद उठाया एवं हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया।
No comments:
Post a Comment