![]() |
विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद |
बल्लभगढ़, 10 जनवरी। फूलसिंह चौहान। बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने कहा कि उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह को गौरवमयी पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। समारोह के लिए सभी विभाग अपनी तैयारियां व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल अच्छी प्रकार से कर ले। त्रिलोकचंद शुक्रवार को अपने कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को बल्लभगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य मंच पर अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों व स्वतंत्रता सेनानियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। मिडिया के लिए साथ लगते स्टेज पर और कार्यक्रम स्थल पर शहर के आम लोगों के लिए भी बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इसी प्रकार बड़खल उपमंडल स्तर पर भी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए एसडीएम बङखल पंकज
सेतिया ने अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों में सभी तैयारियों समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व मास पीटी का आयोजन भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मास पीटी शो के लिए बच्चों का चयन 17 जनवरी तक पूरा कर लिया जायेगा और 24 जनवरी को इसके लिए फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परेड में हरियाणा पुलिस की महिला व पुरूष टुकड़ी के अलावा होमगार्ड, स्काउट गाइड सहित कई टुकडियां हिस्सा लेंगी। स्कूलों का बैंड भी परेड की शोभा बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग के अधिकारी यह निर्देश जारी करे कि वह अपने-अपने स्कूल परिसर में अभी से परेड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दे। गणतंत्र दिवस पर झांकियों को लेकर निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न योजनाओं व सामाजिक सरोकार से संबंधित झाकियां प्रदर्शित की जाएंगी। सभी झांकियां बेहतरीन हों और उनकी तैयारी भी बेहतर हो। बैठक में उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रिहर्सल व कार्यक्रम के दौरान उचित शौचालय व पीने के पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश जारी किए। शहर की सडकों की सफाई व झंडे लगाने, शहीद स्मारक व कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई व सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। मीटिंग में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment