Thursday, January 9, 2020

बल्लमगढ़ की संस्था द्वारा 12 जनवरी को शिव मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भारत विकास परिषद व सर्वोदया हॉस्पिटल के सौजन्य से
बल्लमगढ़ से नितिन बंसल व फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट 

बल्लमगढ़ की भारत विकास परिषद द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार 12 जनवरी को शिव मंदिर में किया जा रहा है जिसमें शहर की सभी छोटे बड़े लोग आमंत्रित हैं स्वास्थ्य जाँच शिविर रविवार को
चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ स्थित शिव मंदिर में रविवार 12 जनवरी को आयोजित होने वाले निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन को लेकर भारत विकास परिषद् बल्लबगढ़ शाखा की मीटिंग चावला कॉलोनी कार्यालय पर संपन्न हुई l मीटिंग की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् बल्लभगढ़ शाखा के अध्यक्ष मनीष ऐरन ने की l शिविर संयोजक मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि यह शिविर प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 तक चलेगा और इस निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर को क्यू०आर०जी० हॉस्पिटल के डॉक्टरों जिसमे रीड की हड्डी विशेषज्ञ डॉ० राकेश कुमार, छाती व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ० भरत सिंह रावत, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा० गजेन्द्र गोयल और स्त्री व प्रसुती रोग विशेषज्ञ डा० प्रीति चौधरी द्वारा जांच की जाएगी l इसके साथ मोहित कुमार गुप्ता ने यह भी बताया कि शिविर में निशुल्क परामर्श, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई०सी०जी०, बी एम डी व पी०एफ०टी० (फेफड़ो की जांच) की जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी l इसके अतिरिक्त गौरव गुप्ता ने यह बताया कि मंगलवार, 14 जनवरी मकर संक्राति वाले दिन भारत विकास परिषद् बल्लभगढ़ शाखा द्वारा बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर खिचड़ी वितरण का आयोजन भी किया जाएगा l मीटिंग में जितेन्द्र जैन, गौरव गुप्ता, मुकेश शर्मा, सुमित मंगला, बलराम गर्ग, राहुल बंसल व अनुज गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts