, भीड़ दे रही थी परिचय कि जाने वाला कौन था समय ठहरा, दृश्य स्तब्ध और चहूऔर मौन था,
फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट।
पंजाब केसरी ग्रुप के लोकप्रिय संपादक श्री अश्विनी कुमार मिन्ना जी को दिनांक 19 जनवरी को दिल्ली के निगम बोध घाट मैं अंतिम विदाई दी गई जिसमें सभी राजनेता सभी जगहों के पत्रकार बंधु संपादक बंधु दिल्ली के सीएम केजरीवाल गृहमंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के बड़े प्रमुख नेता सभी जिलों से आए हुए हजारों की तादाद में पत्रकार मिलने वाले में श्री अश्वनी कुमार जी को श्रद्धांजलि अर्पित की उनके शव यात्रा में हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे निगमबोध घाट पर उनकी चर्चा चल रही थी उनके व्यक्तित्व के बारे में चर्चाएं चल रही थी श्री अश्विनी कुमार जी बहुत ही अच्छे चरित्र के और धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति थे उनके सुपुत्र आदित्य चोपड़ा आकाश चोपड़ा और अर्जुन चोपड़ा जी ने अपने पिता को एक साथ मुखाग्नि दी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आदित्य चोपड़ा अकाश चोपड़ा और अर्जुन चोपड़ा से अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। श्री मीना जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेश के राहुल गांधी व प्रियंका गांधी , गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता भी श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे
श्री अश्विनी कुमार जी के तीनोंं सुपुत्र आदित्य चोपड़ा, आकाश चोपड़ा, अर्जुन चोपड़ा अंत्येष्टि को मुखाग्नि देते हुए
पंजाब केसरी दिल्ली ग्रुप के बल्लमगढ़़ से संवादाता नितिन बंसल श्री अश्विनी चोपड़ा जी को भावभीनी विदाई देते हुए।
श्री मुन्ना जी की अंत्येष्टि स्थल पर सभी गणमान्य लोग उनके व्यक्तित्व के बारे में चर्चा कर रहे थे मीना जी बड़े धार्मिक और अच्छे व्यक्तित्व के आदमी थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा अंत्येष्टि स्थल पर श्री अश्विनी कुमार जी को श्रद्धांजलि भेंट की। श्री मुन्ना जी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई।सोमवार सुबह 9:00 बजे निगम बोध घाट पर मिन्ना जी की अस्थियां को एकत्रित करने की रसम पूरी की जाएगी। मीना जी का व्यक्तित्व बहुत ही महान था।
,श्री मीन्ना जी की धर्मपत्नी किरण चोपड़ा जी ने ने कहा की चोपड़ा जी एक बात हमेशा कहते थे अखबार का संपादक और पत्रकार अखबार की आंख होता है
और आंख जो देखते है वही लिखती है,
समाचार जगत के लिए ये बड़ी क्षति है.... भगवान् इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व इनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें...
ReplyDelete