कंपनी में आने वाले सभी वर्करों को आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
बल्लभगढ़, नितिन बंसल । बल्लभगढ़ के सेक्टर-25 राजीव कालोनी, सेक्टर-55-56 औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों की बदहाली के चलते यहां औद्योगिक इकाईयों व यहां काम करने वाले कर्मचारी खासे परेशान है। लबे समय से बदहाली का शिकार हो रहे औद्योगिक क्षेत्रों की आज तक किसी ने सुध नहीं ली है, जिसके चलते यहां के बाशिंदे खासे चिंतित है। गौरतलब है कि सेक्टर-55-56 व सेक्टर-25 राजीव कालोनी में जेसीबी, हिन्दुस्तान सीरिंज सहित कई नामी गिरामी कंपनियां स्थित है, जहां पिछले छह सालों से बदहाली के चलते औद्योगिक इकाईयां परेशानी से ग्रस्त है। यहां काम करने वाले लोगों का कहना है कि औद्योगिक क्षेाों की सड़कें लबे समय से टूटी हुई है, जिसमें कीचड व गड्ढे होने के कारा कई बार वाहन यहां फंस जाते है, जिहें निकालने में खासी परेशानियां पेश आती है। उनका कहना है कि इस बाबत कई बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर न तो स्ट्रीट लाईटें है, जिसके चलते देर रात को आने जाने वाले कर्मचारियों को भय के साए में होकर गुजरना पड़ता है क्योंकि यहां कई बार आपरािधक किस्म के लोग वारदातों को भी अंजाम दे देते है। वहीं अंधेरा घना होने के कारण कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते है। जेसीबी कंपनी के सुपवाईजर करण का कहना है कि सरकार को लिखित में कई बार बदहाली के शिकार सड़कों के बारे में दिया हुआ है परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उनका कहना है कि सड़कें व खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते औद्योगिक इकाईयों में उत्पादन क्षमता भी प्रभावित होती जाती है। वहीं समाजसेवी लवकेश सिंगला व सुमित गौड़ का कहना है कि सरकार की अनदेखी के चलते औद्योगिक क्षेत्रों में बदहाली का माहौल बना हुआ है, कई बार लिखित में शिकायतें देने के बावजूद भी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है, जिसको लेकर लोग परेशान है। सरकार द्वारा अगर इन समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो कांग्रेस सरकार धरना प्रदर्शन करेगी।
No comments:
Post a Comment