एलपीजी गैस सिलेंडर के चलते खाली पड़े सिलेंडर का दृश्य
बल्लमगढ़ से नितिन बंसल व फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट
शहर में इन दिनों एलपीजी सिलेंडर की मारामारी मची हुई है शहर के जो डिपो होल्डर हैं उन्होंने गैस सिलेंडरों की कमी बताते हुए डिलीवरी एक-एक हफ्ता 2लेट की जा रही है इसके चलते शहर में सिलेंडरों की ब्लैक बहुत बढ़ गई है लोगों की जरूरत तो पूरी है लेकिन उन्हें सिलेंडर टाइम पर नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते उन्हें उन्हें ब्लैक देखें सिलेंडर लेना पड़ता है बीजेपी शासन में यह पहली बार हो रहा है जब शहर में सिलेंडरों का अकाल मचा हुआ है समाजसेवी मनोज अग्रवाल वे राजकुमार तेवतिया और सेवाराम वर्मा जीने कहा कि यह कमी कांग्रेसी शासन में कभी नहीं आई बीजेपी ही इसका मूल कारण है यहां तक कि गांव तक और कई सेक्टरों तक पाइप लाइन उतारा गैस देने की व्यवस्था चालू की गई थी कांगरे सरकार में लेकिन बीजेपी द्वारा उस पाटन व्यवस्था को आगे नहीं बढ़ाया गया
Good news सिलेंडर का भाव 1000 तक मांगा जा रहा है
ReplyDelete