बल्लमगढ़ से नितिन बंसल और फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट बल्लमगढ़ शहर में कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद भागवत का शुभारम्भ
चावला कालोनी के भक्तजनों की ओर से शिव मंदिर चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में बुधवार को विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ l यह कलश यात्रा शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर 100 फीट रोड से चावला कॉलोनी के बाज़ार में होती हुई वापिस शिव मंदिर पहुंची l जिसके बाद आचार्य प्रेम प्रकाश जी (बरसाने वाले) अपने मुखारविंद से अमृतमयी श्रीमद भागवत कथा के महत्व का वर्णन किया l आचार्य जी ने बताया कि भागवत कथा को बार बार सुनना चाहिए ताकि हमारे हदय का अज्ञान दूर होकर हमें ज्ञान की प्राप्ति हो सके l हमारे जीवन में संयम और नियम होने से हमें जल्द हि भगवान की प्राप्ति होती है l कथा सुनने से मनुष्य सभी पापो से मुक्त होकर भगवान के धाम को प्राप्त करता है l
No comments:
Post a Comment