Thursday, December 26, 2019

बल्लमगढ़ से निकाली गई भव्य कलश यात्रा

                   कलश यात्रा में झूमते हुए भक्तगण

बल्लमगढ़ से नितिन बंसल और फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट बल्लमगढ़ शहर में कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद भागवत का शुभारम्भ 
चावला कालोनी के भक्तजनों की ओर से शिव मंदिर चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में बुधवार को विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ l यह कलश यात्रा शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर 100 फीट रोड से चावला कॉलोनी के बाज़ार में होती हुई वापिस शिव मंदिर पहुंची l जिसके बाद आचार्य प्रेम प्रकाश जी (बरसाने वाले) अपने मुखारविंद से अमृतमयी श्रीमद भागवत कथा के महत्व का वर्णन किया l आचार्य जी ने बताया कि भागवत कथा को बार बार सुनना चाहिए ताकि हमारे हदय का अज्ञान दूर होकर हमें ज्ञान की प्राप्ति हो सके l हमारे जीवन में संयम और नियम होने से हमें जल्द हि भगवान की प्राप्ति होती है l कथा सुनने से मनुष्य सभी पापो से मुक्त होकर भगवान के धाम को प्राप्त करता है l 

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts