Tuesday, January 13, 2026

बल्लभगढ़ सेक्टर-22 स्थित चिल्ड्रन पार्क में नए ट्यूबवेल के कार्य का शुभारंभ टिपरचंद शर्मा तथा स्थानीय पार्षद रवि भगत ने किया।



बल्लभगढ़। नितिन बंसल संपादक।
बल्लभगढ़ सेक्टर-22 स्थित चिल्ड्रन पार्क में नए ट्यूबवेल के कार्य का शुभारंभ आज शाम पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पंo मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा तथा स्थानीय पार्षद श्री रवि भगत ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर श्री टिपरचंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल सुविधा को मजबूत करने के उद्देश्य से यह ट्यूबवेल लगाया जा रहा है, जिससे आसपास के निवासियों और पार्क में आने वाले लोगों को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।

स्थानीय पार्षद रवि भगत ने कहा कि सेक्टर-22 के नागरिकों की लंबे समय से ट्यूबवेल की मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस ट्यूबवेल के शुरू होने से जल संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप मथारू,ज्ञानेंद्र भारद्वाज,अनुराग गर्ग जिला महामंत्री ,विनोद दुआ, आशु,कालू सरदार,रवींद्र पिलवान, भोला,
अरविंद ,जैन अंटी ,कश्मीर सिंह ,मंजीत सिंह ,ए एन शर्मा ,सुशील कुमार
सुदेश ,सवर्ण कोर,मंजू, प्रियाशोभा,कुसुम ,रेनू,गीता ,दिव्या ,रवि,रूबी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

No comments:

Post a Comment

Featured post

तिगांव विधानसभा की बची हुई कॉलोनियों को भी पास कराने का प्रयास जारी : राजेश नागर

वार्ड 26 में संक्रांति पर खिचड़ी प्रसाद वितरित करने पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर फरीदाबाद। Nitin Bansal संपादक। ति...

Popular Posts