फरीदाबाद, 22 जुलाई । नितिन बंसल संपादक।बल्लभगढ़ शहर के उप मंडल कार्यालय परिसर में संविधान अंत्य दिवस प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें शहर के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ एसडीएम ऑफिस में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और प्रदर्शनी का लोकार्पण कर अवलोकन किया।उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारों और लोगों से बात करते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान देश वासियों पर किए गए थे अत्याचार,
आज के युवाओं और आमजन को पूर्व की आपातकाल के समय की सरकार के काले कारनामों और देश के नागरिकों पर किए गए अत्याचारों और अधिकारों के हनन के बारे में अवगत कराना है कि किस तरह से मीडिया की आवाज को उस समय बंद किया गया,किस तरह से नौजवानों की जबरन नसबंदी की गई जैसे बड़े बड़े जुल्म बरसाए थे।इस प्रदर्शनी के माध्यम दर्शाए गए।बता दें की स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था। आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई। इंदिरा गांधी के राजनीतिक विरोधियों को कैद कर लिया गया और प्रेस पर प्रतिबंधित लगा दिया गया।
No comments:
Post a Comment